Share

हैलो बीकानेर। कोलायत तहसील में आई.जी.एन.पी. सिचिंत क्षेत्र में टैल तक पानी पहुंचाने, मोघे दुरस्ती व मोघे निमय विरूद्ध बनाकर पानी चोरी रोकने की मांग को लेकर 15 दिन पूर्व चीफ इंजीनियर मेहरड़ा को संगठन ने ज्ञापन दिया तथा 10 अक्टूबर को गजनेर से सांखला फांटा व प्रभावित चकों को रास्तों पर सपरिवार सपशु रास्ता रोकों आंदोलन की घोषणा की हुई थी, तथा किसान नेता जयनारायण व्यास की अगुवाई व मार्गदर्शन में तहसील संयोजक गणपत है, व कार्यकर्ताओं ने व्यापक जनसम्पर्क का आंदोलन को सफल बनाने के लिये प्रयास किये।

पूर्व कार्यक्रमानुसार आज आंदोलन के तहत आज कोलायत किसानों के समर्थन में जे.एम.डी. वैध मघाराम वितरिका चक 1 ता 28 जे.एम.डी. 1 ता 11 एच.एम. धोलेरा माईनर जन किसान पंचायत के बैनर तले किसान चीफ इंजीनियर, आई.जी.एन.पी. कार्यालय पर एकत्रित हुवे, भारत माता की जय, किसानों को पूरा पानी दो, कोलायत किसानों के मोघे दुरस्त करो, नहर प्रशासन होश में आओ के नारे लगाये।
किसानों की नारेबाजी व बड़ी सभा को देखते हुए किसानों से वार्ता एक्स.ई.एन. मांजू साहब, ए.ई.एन. शर्मा साहब ने की लेकिन वार्ता विफल रही। दूसरी वार्ता वीडिया कांफ्रेस से लोटने के बाद चीफ ईजींनियर मेहरड़ा, एक्स.ई.एन. मांजु साहब, शर्मा साहब सहित तीन चार एक्स.ई.एन. लेवल के अधिकारियों के साथ पुनः वार्ता की, जिसमें किसान नेता जयनारायण व्यास, गणपत सिंह, मूलाराम नायक, हुकमाराम, नारायण सिंह, गोपाल नेता, ललित मोहन, सरदार लखासिंह युनस जोईया, पेपसिंह भाटी, कानाराम मेघवाल, भंवर सिंह सिसोदिया सदस्य शामिल थे ने हालात से अवगत कराया तथा कार्यालय पर अनदेखी की बात कही, चीफ इंजीनियर व सभी अधिकारियों ने रेकार्ड दिखा कर कहा कि हमने स्वयं ने मौका देखा है, आपका ज्ञापन साथ है, आपके लोग भी मौजुद थे, आज से जो मोघे नियम विरूद्ध है, उन्हें चिन्हित किये जा रहे है, कल से उनका पानी बंद कर सभी को नियमानुसार एक रूप से किया जावे। पानी चोरी वालों पर मुकदमें दर्ज किये जावें, इसमें किसी को भी बक्सा नहीं जावे, चाहे कोई भी पार्टी का कौन सी सरकार का सभी को बिना भेदभाव पानी देने का निर्देश हमेशा रहता है। दस दिन में आपको कोई शिकायत नहीं रहेंगे। आपको रास्ता रोको आंदोलन वापस लेना चाहिये। नहरी इंजीनियरों से वार्ता का ब्योरा गणपत सिंह तहसील कोलायत ने किसानों से देकर कहा कि आप किसानों ने 10 दिन के लिये रास्ता रोको आंदोलन स्थिगित करना चाहिये।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page