दर्शनार्थी, विद्यार्थी व मौहल्लेवासीयों को हो रही है परेशानी
हैलो बीकानेर। बीकानेर के वार्ड नंबर 19 सुजानदेसर रामदेव जी मंदिर के मुख्य मार्ग पर गंदे पानी व बरसात के पानी की निकासी नहीं हाने के कारण पूरी सड़क पर गंदे पानी से लबालब हो चूकी है। मौहल्लेवासियों ने बताया कि अब तो गंदा पानी उनके घरों में प्रवेश कर रहा है। जिससे घरों को भी काफी नुकसना हो रहा है। मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी और स्कूल के विद्यार्थीयों को आने-जाने परेशानी हो रही है इस को ध्यान में रखते हुए आज मौहल्लेवासियों ने आज अपना विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया नगर निगम, यूआईटी चेयरमैन, प्रशासन हाय-हाय के नारे लगायेे।
कैमरा मैन – राजेश छंगाणी
वहीं पास में रामदेव विद्या मंदिर स्कूल के सैकड़ों बच्चे इस परेशानी का सामना करते हुए हमेशा गंदे पानी में से अपने घरों की ओर आते-जाते समय कपड़े-जूते खराब हो जाने की शिकायत अपने स्कूल और परिजनों से आये दिन करते रहते है। स्कूल के अध्यापक ने बताया कि इस समस्या के कारण बच्चे स्कूल नहीं आतेे इसलिए कई बार स्कूल छुट्टी करनी पड़ती है, सड़क पर फैली गंदगी के कारण कई बार बच्चों को चोटें भी आ जाती है। प्रशासन को बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी वार्ड नंबर १९ में इस समस्या का आज दिनांक तक कोई निदान नहीं हुआ है।