Share

बीकानेर abhayindia.com डॉ सोहन लाल स्वामी (Chairman of The Institution of Civil Engineers (India) के बीकानेर आगम पर इनके सम्मान के लिए आज पाणिग्रहण मैरिज पैलेस, रानीबाजार बीकानेर में एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सोहन लाल स्वामी के अतिरिक्त लक्ष्मणदास स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विशिष्ठ अतिथि गौरीशंकर स्वामी, कोषाधिकारी, बीकानेर विशिष्ठ अतिथि एवं सुभाष स्वामी डारेक्टर, आरएसवी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट बीकानेर विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र स्वामी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी समाज द्वारा की गई।

 

मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का सम्मान शॉल, साफा, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेट करते हुए माला पहनाकर किया गया। कृष्ण कुमार स्वामी, डॉ ओमप्रकाश स्वामी, बृजमोहन रामावत, राजेन्द्र स्वामी, श्याम स्वामी, डा. नितेश स्वामी, डॉ अंकित स्वामी, डा. कविता स्वामी, पवन स्वामी, पंकज स्वामी, योगेश्वर स्वामी, कमलकांत स्वामी, घनश्याम स्वामी, विमल स्वामी, जितेश स्वामी, संजय स्वामी, सुश्री विमला रामावत, संजय रामावत, अरूण स्वामी, शर्मिला स्वामी, ज्ञानेश्वर स्वामी, महेश स्वामी, सुभाष स्वामी, प्रतीक स्वामी, घनश्याम रामावत, भरत रामावत, अशोक स्वामी, संदीप स्वामी, अखिल स्वामी, सुरेश स्वामी, विनोद स्वामी, योगेश स्वामी, राजेश स्वामी, शिवशंकर स्वामी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त महिला समिति की ओर से शंकुन्तला स्वामी, सम्पत स्वामी, बसंती स्वामी, सीमा स्वामी एवं गीता स्वामी द्वारा भी डॉ. सोहनलाल स्वामी का प्रतीक चिन्ह भेटकर स्वागत किया गया।

डॉ. सोहन लाल स्वामी ने अपने उद्धबोधन मेें मुख्य रूप से समाज को मिलकर कार्य करने, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की पहचान कर उन्हें सिविल परिक्षाओं के लिए तैयार करना, समाज के बच्चों के लिए कैरियर काउसिलिंग के लिए कैरियर फेयर का आयोजन करने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त प्रतिभाशाली १० छात्रों को स्वयं की तरफ से कैरियर उत्थान के लिए सहयोग प्रदान करने का वादा भी किया। डॉ. स्वामी ने समाज के सफल लोगों को प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में सहयोग किये जाने का भी निवेदन करते हुए कहा कि आपके सफल होने की सार्थकता तभी है जब इस सफलता का लाभ समाज के निचले तबके तक भी पहुंचे। इस के लिए डॉ. स्वामी ने उपस्थित प्रबुद्धजनों को इस के लिए कार्य योजन बनाने एवं उसके शीघ्र क्रियान्वसयन के लिए निवेदन करते हुए इस कार्ययोजना में आने वाही समस्याओं के निराकरण में भी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। डॉ. स्वामी के इस उद्धबोधन का उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

लक्षमणदास स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशिष्ठ अतिथि गौरीशंकर स्वामी, कोषाधिकारी, बीकानेर विशिष्ठ अतिथि एवं सुभाष स्वामी, डारेक्टर, आरएसवी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट बीकानेर विशिष्ठ अतिथि ने भी अपने समाज उत्थान के लिए अपने विचार प्रकट करते हुए सहयोग का वादा किया। सम्मानित मंच एवं अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम परिचय आनन्द कुमार स्वामी ने दिया। सम्मानित मंच, अतिथियों एवं कार्यक्रम समिति द्वारा बेहतरीन आयोजन के लिए कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी समाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशन सुवटा द्वारा किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page