hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in शास्त्री नगर की वीर हनुमान वाटिका में शुक्रवार को सावन के प्रदोष के दिन शिवलिंग की झांकी व शिव पूजन और महाअभिषेक, शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप, शिव स्त्रोत का पाठ सहित विभिन्न अनुष्ठान होंगे।

वीर हनुमान वाटिका समिति की सचिव व पूर्व पार्षद छाया गुप्ता ने बताया कि मंदिर के मुख्य पुजारी आसु महाराज ओझा के सान्निय में वैदिक मंत्रोच्चारण और शिव पंचाक्षर मंत्र ’’नमः शिवाय’’ जाप के साथ  25 जुलाई से प्रतिदिन 5100 पार्थिव शिव लिंग का निर्माण पंडित विजय शंकर के आचार्यत्व में वेद पाठी ब्राह्मणों पंडित आशीष व्यास, सूरज ओझा, भवानी शंकर , निखिल छंगाणी, भागीरथ देराश्री , रोहित छंगाणी व  हितेश शर्मा आदि द्वारा बनाकर नित्य पूजन व अभिषेक किया जा रहा है।

गुप्ता ने बताया कि सावन में प्रत्येक सोमवार को शिव पूजा, अभिषेक, को भगवान शिव के रुद्ररूप हनुमानजी का पूजन किया गया। इसमें कॉलोनीवासियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

अब तक 51 यजमानों ने सावन में अभिषेक व पूजन कर पुण्य लिया है। मंदिर में चल रहे सावन के अनुष्ठानों का समापन रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त को होगा । सावन माह के अंतिम प्रदोष के दिन शुक्रवार को सजावट व लघु भक्ति संगीत का भी कार्यक्रम होगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page