बीकानेर(हैलो बीकानेर न्यूज़)। लक्ष्य निर्धारण के साथ संकल्प कि अग्नि को प्रज्वलित कर सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। यह उद्बोधन उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्य अतिथि के रूप में रामपुरिया विधि महाविद्यालय के सभागार में आयोजित वार्षिक समारोह सरगम-2019 में व्यक्त किए।
मंत्री महोदय ने आष्वासन दिया कि उच्च षिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापरक विकास हेतु वे सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने उच्च षिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा कि गयी घोषणाओं को जल्द से जल्द लागू करने हेतु विष्वास दिलाया एवं कहा कि सरकारी महाविद्यालयों में निःषुल्क महिला शिक्षा योजना लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की निःषुल्क तैयारी हेतु राजकीय महाविद्यालयों में ‘प्रतियोगिता दक्षता’ कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा चुका है। उन्होंने अपने सम्बोधन में महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कने वाले विद्यार्थियों को अपनी ओर से शुभकामनाऐं देते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे भी ऐसे प्रतिभाषाली विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर इस हेतु अपना सम्पूर्ण प्रयास करें ताकि निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति में सफलता हासिल हो सके ।
महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने की तथा उच्च षिक्षा मंत्री माननीय भंवर सिंह भाटी का स्वागत करते हुए मंत्री महोदय से आग्रह किया कि वे महाराजा गंगा सिंह विष्वविद्यालय के विकास एवं प्रदेष में उच्च षिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभायेंगे।
सरगम-2019 वार्षिक महोत्सव की शुरुआत श्री भंवर सिंह भाटी उच्च षिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ बिठ्ठल बिस्सा एवं प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी द्वारा मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके की गई तथा महाविद्यालय की छात्राओं नें मां सरस्वती की वन्दना से समारोह की विधिवत शुभारम्भ किया।
समारोह के आरम्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनन्त जोषी ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए अतिथियों के समक्ष महाविद्यालय की गतिविधियों के संबंध में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालय में पधारें अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका आाभार एवं स्वागत किया।
कार्यक्रम मंे महाराजा गंगा सिंह विष्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने माननीय उच्च षिक्षा मंत्री भंवर सिंह जी भाटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में बीकानेर उच्च षिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा तथा उन्होंने प्रदेष स्तर की पीटीईटी परीक्षा के आयोजन हेतु राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर को नोडल ऐजेंसी बनाये जाने पर बीकानेर जगत के सभी षिक्षक साथियों की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया ।
सरगम-2019 के क्रम में पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा वार्षिक महोत्सव में स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विधि प्रथम वर्ष में छात्रा लविना मोदी, राजलक्ष्मी बिन्नानी, यामिनी मिश्रा, मिताली पारीक द्वितीय वर्ष में नोमिता भार्गव, निकिता राठी, पूजा कोठारी, तृतीय वर्ष में शैली आचार्य, साक्षी पांडिया, धीरज चायल, एलएलएम अन्तिम वर्ष मंे अंजली सोनी, रतनाराम ककुम्हार, मुकेष कुमार, एलएल.एम प्रथम वर्ष मंे तनसुख पालीवाल, गजेन्द्र सिंह मेहरा, चन्द्रषेखर डिप्लोमा पाठ्यक्रम डीसीएल में अर्पणा सेवदा, सुमित सिहाग, गोपाल पालीवाल तथा डीएलएल में अनीता राठौड, हरीना टूटेजा, चेतन सिंह चौहान को महाविद्यालय एवं विष्वविद्यालय की वरियता में उच्च स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। खेल व राज्य स्तर वाद विवाद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्षन करनेव वाले विद्यार्थि भव्य शर्मा एवं वन्दना सारस्वत का भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग विधि व्याख्याता परीक्षा में चयनित होकर राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर में सहायक आचार्य के पद पर नव नियुक्त होने वाले महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों पूजा छींपा, डॉ. षिवषंकर व्यास, रेखा आचार्य, मल्लिका परवीन, किसन कुम्हार, श्रीराम सैनी का भी अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में वर्तमान में राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में चयनित महाविद्यालय के पूर्व छात्र सौभाग्य सिंह को भी प्रतीक चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय सभागार में आयोजित वार्षिक समारोह सरगम 2019 में हुई विभिन्न प्रस्तुतियों जैसे नृत्य, गायन, इत्यादि में जयश्री कुण्डलिया, अरूणा सोनी, प्रीति, प्रिया, कोमल शर्मा, पदमश्री व्यास, सृष्टि, किरण, षिवानी, प्रेरणा, वेद व्यास आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मन मोह लिया।
सरगम 2019 कार्यक्रम में महारानी सुदर्षना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमाकान्त गुप्त, राजकीय विधि महाविद्यालय के डॉ. भगवानाराम विष्नोई, ज्ञान विधि महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. भंवर विष्नोई, रामपुरिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज जैन, सिंस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रीतेष व्यास, बिन्नाणी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया, नेहरू शारदा पीठ के व्याख्याता डॉ. गौरीषंकर प्रजापत, डॉ. दिनेष सेवग, बिन्नाणी कॉलेज के श्री नरेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न महाविद्यालयों के षिक्षक साथी उपस्थित थे।
महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. बालमुकुन्द व्यास, डॉ. शराफत अली, डॉ. राकेष धवन श्रीमती प्रीति कोचर, श्री भरत जाजडा, श्री ईषान नारायण पुरोहित,एवं मगन सोलंकी ने भी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में छात्र संघ के प्रतिनिधि नवरतन सिंह राठौड, पिराणे खान, जितेन्द्र सिंह भाटी,, विक्रमसिंह, प्रेम विष्नोई, विकास, निजाम, सुर्यभान किरण, परवेज शाह, जितेन्द्र सिंह सेवड़ा, छैलू सिंह, निखिल, तपेष, ईमरान इत्यादि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह की।
वार्षिक समारोह के अंत में सहायक निदेषक कॉलेज षिक्षा, डॉ. राकेष हर्ष ने माननीय उच्च षिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रीतेष व्यास ने किया।