Share

बीकानेर(हैलो बीकानेर न्यूज)। बीकानेर के कोटगेट थाने में दिनांक 27 जनवरी 2019 को दोपहर 2 के बाद श्रीमती भंवरी देवी पत्नी स्व. किशनलाल जाति सुथार उम्र 37 वर्ष निवासी चौखूटी पुलिया के नीचे ने पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि सिमरजीत ने मोनिका के साथ स्वयं के फोटो मोबाइल पर खीच रखे थे तथा उन फोटो को दिखाकर मोनिका को शादी करने के लिए ब्लेकमैल करता था तथा शादी दूसरी जगह करके मोनिका को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया व उसके माता पिता व भाभी ने उसका साथ दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी की 29 जनवरी को शादी है। वहीं मृतका का आत्महत्या का वीडियो मोबाईल में कैद होने की बात भी सामने आ रही है, जो कि पुलिस जांच में रखा गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 306 व 120 बी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह है पूरा मामला 

मृतका 18 वर्षीय मोनिका सुथार की मां भंवरी देवी ने कोटगेट पुलिस को बताया की सिमरनजीत सुथार नाम का युवक पिछले डेढ़ वर्ष से उसकी बेटी को फोन करता था। उसके अनुसार आरोपी ने मृतका को शादी का आश्वासन दे रखा था, लेकिन उससे शादी न करके किसी दूसरी लड़की से शादी करना तय कर लिया था। 21 जनवरी, 2019 को आरोपी अपनी शादी का कार्ड मृतका को उसके घर आकर दे गया था। बताया जा रहा है कि उसके बाद से मृतका सदमें में थी, वहीं इस बीच मृतका का आरोपी के घर जाकर शादी का आश्वासन याद दिलाना व उस दौरान आरोपी व उसके मां-बाप, भाभी द्वारा मृतका को धमकाने की बात भी सामने आ रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page