Share
बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम मंगलवार सुबह शहर की साफ-सफाई  व्यवस्था देखने निकले तो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाली में फसी पाॅलीथीन के कारण नाली का पानी सड़कों पर था। हल्की वर्षा ने ही नगर निगम की सफाई की सारी कहानी बता दी।
गौतम कभी कीचड़ से पांव बचा रहे थे, तो कहीं गड्ढे में न गिर जाएं इससे बचने का प्रयास करते हुए पैदल ही चलकर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को देख रहे थे। वे नगर निगम के सफाई कार्यों से खासा नाराज नजर आए। फड़ बाजार में तो जिला कलक्टर का चलना भी दुभर हो रहा था। जिला कलक्टर द्वारा लगातार सफाई की माॅनिटरिंग करने के बावजूद भी शहर में गंदगी कम होने का नाम नहीं ले रही है, इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
गौतम सुबह 6ः35 पर फड़बाजार के अंदर घूमकर सम्पूर्ण व्यवस्था को देख रहे थे। वहां बेतरतीब खड़े खाली गाडे और आवारा पशु घूम रहे थे तो रात को हुई हल्की बारिश के कारण पूरे स्थान पर कीचड़ फैला था । जहां देखो वहां नाली जाम थी और नाली का पानी सड़कों पर था। यहां से कलक्टर सीधे प्रकाशचित्र से होते हुए मोहता चैक पहुंचे तो रास्ते में देखा कि एक मृत पशु कचरे की ढेरी पर पड़ा मिला जिसके कारण आस-पास के क्षेत्र में बदबू फैल रही थी। वहीं आस-पास बिखरा कचरा यह बयां कर रहा था कि शायद यहां सफाई एक-दो रोज से नहीं हुई है। स्थानीय नागरिकों ने जिला कलक्टर को पहचानते ही कहा कि ‘साहब सफाई तो हो रही है मगर जैसी होनी चाहिए वैसी नहीं हो रही है और इसीलिए इतनी गंदगी हो रही है।’
जिला कलक्टर ने मोहता चैक व उसके आस-पास के खम्भे तथा तारों के जाल को भी देखा और स्थानीय नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर यह खम्भे हट जाएं और बिजली के तार भूमिगत कर दिए जाएं तो आप लोगों को परेशानी हो सकती है क्या ? उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक स्वर में कहा कि ‘साहब तुरंत हटा दो, हमारे से जितना सहयोग चाहिए हम करने को तैयार हैं, इन खम्भों और तारों से छुटकारा दिला दो।’ यहां से पैदल चलते-चलते रत्ताणी व्यासों का चैक से होते हुए सेवगों की गली में पड़ी गंदगी को देखकर उन्होंने आयुक्त से कहा कि साफ-सफाई पर गौर कीजिए, गंदगी के कारण बीमारियां फैल सकती है।
हरा चारा बेचने वालों से की समझाईश
जिला कलक्टर ने नयाशहर थाने के पास तथा मुक्ताप्रसाद नगर में ठेले पर हरा चारा बेच रहे व्यक्तियों को बुलाकर कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर ठेले लगाकर हरा चारा बेचना और वहीं फेंकना कानूनन गलत है। दोनों ही स्थानों पर समझाईश की तो चारा बेचने वालों ने कहा कि वे कल से इन स्थानों पर हरे चारा का ठेला नहीं लगाएंगे और आस-पास गौशाला आदि में ही जाकर बेचेंगे। गौतम सुबह जब निकले तो हल्की फुहार आ रही थी, मगर नयाशहर थाने तक पहुंचते-पहुंचते हल्की धूप निकल आयी और मुक्ताप्रसाद से होते हुए ओवरब्रिज पहुंचे तब तक कोहरे ने शहर को अपने आगोश में ले लिया था। कोहरे के बावजूद गौतम ने पुलिस लाईन के पास अटे हुए नाला तथा पुराना बस स्टेण्ड के पास फैली गंदगी को देखा तथा आयुक्त को तुरंत प्रभाव से इसकी सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि सुबह सफाई निरीक्षण के अलावा भी दिन में भी वे स्वयं प्रमुख स्थानों की साफ-सफाई को नियमित रूप से जाकर देंखे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page