hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in  नगर निगम बीकानेर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, आयुक्त पंकज शर्मा तथा उपायुक्त सुमन शर्मा ने ध्वजारोहण कर शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को खुली हवा में आजाद किया।

राष्ट्रगान के बाद शुरू हुए सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया तथा निगम कार्मिक जिन्होंने अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य किया है उनका भी सम्मान किया गया। महापौर ने अपने भाषण के दौरान देश के मौजूदा हालात एवं देश को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। महापौर ने आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा करते हुए देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया ।

महापौर ने शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में बात करते हुए वार्ड संख्या 28 में कार्यरत कार्यवाहक जमादार सुभाष पंडित की जमकर सराहना की। महापौर ने बताया की वार्ड 28 का वॉट्सएप ग्रुप बना हुआ है जिसमे वार्ड के प्रबुद्ध लोग तथा जमादार जुड़े हैं इस ग्रुप में प्रतिदिन जमादार सुभाष पंडित वार्ड में चल रही सफाई व्यवस्था, ट्रैक्टर ट्रिप तथा ऑटो टीपर की पूरी जानकारी साझा करते हैं। साथ ही वार्ड के किसी भी व्यक्ति के मात्र एक मैसेज पर समस्या का निस्तारण कर पुनः सूचित करते हैं।

महापौर ने बताया की दिव्यांग सुभाष पंडित ने अपनी शारीरिक कमी को कभी अपने कार्य में बाधा नहीं बनने दिया तथा शहर के सच्चे स्वच्छता सैनिक के रूप में वार्ड में सेवाएं दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में स्वतंत्रता दिवस पर सुभाष का सम्मान करने के लिए वार्ड 28 से अनगिनत फोन आए हैं जिससे साफ जाहिर है की सुभाष अपने कर्तव्यों के प्रति कितने ईमानदार हैं। सुभाष के सम्मान में जब महापौर ने सम्मान स्वरूप अपने सर पर बांधा हुआ साफा सुभाष के सर बांधकर सम्मानित किया तो सुभाष के साथ प्रांगण में मौजूद सभी कार्मिक एवं आगंतुक भावुक हो गए।

 

महापौर ने कहा की सुभाष से प्रेरणा लेकर निगम के सभी स्वच्छता सैनिकों को शहर में स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पार्षदगण, निगम के आला अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page