Share

हैलो बीकानेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित बाबा रामदेवरा का मेला 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस मेले में हर साल लाखो पैदल यात्री दर्शन करने जाते है बीकानेर से भी हर साल हजारो लोग रामदेवरा पैदल जाते है। पैदल यात्रियों के लिए सेवाओ का जत्था रवाना हो चुके है।

बीकानेर नाल रोड पर धोरो पर बनी विशाल बाबा रामदेवजी की प्रतिमा सब का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है पिछले कुछ सालो से सड़क के किनारे रेत के टिले पर कलाकारों ने बाबा रामदेवजी की आकृति बनायीं है पैदल चलने वालो के लिए यह बाबा रामदेवजी की आकृति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रतिभाशाली कलाकार समय-समय पर नवाचार करते रहते है। बाबा रामदेव की प्रतिमा के पास जय बाबे की लिखा हुआ है जिसे देख कर हर पैदल चलने वाला यात्री जोर से बाबा रामदेव का जयकारा लगा देता है और पूरी रोड पर बाबा रामदेव जय-जय कार गूंजने लगती है। बीकानेर शहर के लोग कार बाइक पर इस प्रतिमा को देखने जा रहे है

 

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page