बीकानेर। कोलायत इलाके में हाईवे पर कोटड़ी फांटे के पास शुक्रवार सुबह अनियंत्रित हुआ चारे से ओवरलोड़ ट्रेलर पलट गया। हालांकि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई लेकिन ट्रेलर के चालक और खलासी मामूली घायल हो गये जिन्हे मौके पर पहुंची कोलायत पुलिस ने सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र भिजवा दिया।
हादसे के कारण हाईवे पर जाम लगने के कारण दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने टोल की हाइड्रो बुलवाकर ट्रक को राजमार्ग से दूर करवाकर यातायात सुचारु करवाया। इस दौरान करीब डेढ घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। कोलायत एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे कोटड़ी फांटे के पास चारे से भरा ट्रेलर पलट गया।
ट्रेलर श्रीगंगानगर की तरफ से आया था और बाड़मेर जा रहा था। हादसे में ट्रेलर चालक बाड़मेर के सिणधरी निवासी मोहनलाल पुत्र सोनाराम एवं खलासी किशोर कुमार पुत्र भीखराम को मामूली चोटें आई है। हादसे की सूचना के बाद हाइवे टीम प्रभारी गिरवरसिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों की मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया और बाद में अस्पताल भेजा।