Share

बीकानेर hellobikaner.com  नयाशहर थाना क्षेत्र से एक युवती के गायब होने की एफआईआर दर्ज नहीं करने से नाराज वाल्मिकी समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस समाज के प्रभावशाली, लोगों के दबाव में आकर न तो एफआईआर दर्ज कर रही है और न ही तफ्तीश कर गायब युवती को तलाश रही है। युवती के ताऊ ने पुलिस अधीक्षक से मिले आश्वासन पूरा न होने की स्थिति में तेल डालकर जलने की चेतावनी भी दी है। जानकारी के अनुसार बंगलानगर इलाके से पांच दिन पहले एक शादीशुदा युवक युवती को भगा ले गया।

जिसकी प्राथमिकी दर्ज करवाने गये परिवार जन को पुलिस ने 24 घंटे बाद मामला दर्ज करवाने की बात कहते हुए टालमटोल की। जिससे नाराज वाल्मिकी समाज के लोगों ने परिवारजनों के साथ बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर हंगामा करना शुरू कर दिया।

इस पर एसपी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि एक टीम का गठन कर युवती की जल्द तलाश कर युवक को पकड़ लिया जाएगा। जिसके बाद मामला शांत हुआ। किन्तु जाते समय प्रदर्शन करने आएं लोगों ने चेतावनी भी दी है कि अगर युवती को गायब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो आत्मदाह जैसा कदम उठाने से नहीं हिचकिचाएंगें

About The Author

Share

You cannot copy content of this page