“करो योग रहो निरोग” बीकानेर ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
हैलो बीकानेर न्यूज़। चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को शहर से लेकर गांवों तक हजारों लोगों ने योगाभ्यास करते हुए आरोग्य का संदेश दिया। योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह रेलवे ग्राउण्ड में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवा और बच्चों ने भी भाग लिया। इसी के साथ विभिन्न सामाजिक एवं शिक्षण संस्थाओं ने भी योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया। रेलवे ग्राउण्ड में मुख्य समारोह में पूज्य संवित सोमगिरी महाराज ने कहा संपूर्ण विश्व को भारत की अमूल्य देन है योग, योग को हमें आसन, प्राणायाम तक ही सीमित नहीं करना चाहिए, योग के नियमित अभ्यास से ज्ञान एवं भावना की शक्तियां लयबद्ध होती है युवाओं का यौवन धधकने लगता है। फोटो : राहुल व्यास ( photo journalist )
बीकानेर : 21 जून 2018 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, रेलवे स्टेडियम, बीकानेर
HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಬುಧವಾರ, ಜೂನ್ 20, 2018
इसी क्रम में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योग गुरू दीपक शर्मा के साथ ही अन्य संस्थाओं के दक्ष योग शिक्षकों द्वारा करवाया गया। इनमें शिथिलिकरण के अभ्यास, ताड़ासन, भुजंगासन, वक्रासन, पवन मुक्तासन, कपालभाति एवं प्राणायाम सहित अनेक योग क्रियाएं प्रमुख थी। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राधेश्याम इंदौरिया ने आंगतुकों का आभार व्यक्त किया।
बीकानेर : 21 जून 2018 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, रेलवे स्टेडियम, बीकानेर (1)
HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಬುಧವಾರ, ಜೂನ್ 20, 2018
इनकी रही भागीदारी: सामूहिक योगाभ्यास में बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक डॉ. गोपाल जोशी, महापौर नारायण चौपड़ा, जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार गुप्ता, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. महावीर सिंह राठोड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन यशवंत भाकर, अति. जिला कलक्टर शहर शैलेन्द्र देवड़ा के साथ ही अन्य अधिकारी, जन-प्रतिनिधि एवं आमजन बड़ी संख्या में मौजूद थें।