मुकेश पूनिया
हैलो बीकानेर न्यूज़। प्रदेश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। फिलहाल प्रमुख पार्टियों के रणनीतिकारों का ध्यान प्रत्याशी चयन पर लगा है। कांग्रेस व भाजपा समेत अन्य दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर वरिष्ठ नेताओं की बैठकों का दौर जारी है, ऐसे में आम मतदाता की निगाह भी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के नामों पर लगी है।
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह शांत दिखाई पड़ रही है, लेकिन दिल्ली की राजनीति में भाजपा टिकट को लेकर जबरदस्त खिंचमतान चल रही है। बीकानेर संससदी सीट के लिये पार्टी की ओर से पिछले दिनों फीड बैक लेने आए भाजपा नेताओं के समक्ष आधा दर्जन नेताओं ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी रखी। भाजपा का गढ कहे जाने वाले बीकानेर संसदीय क्षेत्र में टिकट की दावेदारी के लिये फिलहाल सबसे मजबूत केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को माना जा रहा है,इनके अलावा शिमला बावरी और डॉ.विमला ढुकवाल की दावेदारी भी लगातार बनी हुई है।
खबर है कि बीकानेर से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का टिकट कटाने के लिये दिग्गज भाजपाओं नेताओं की लॉबी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं कांग्रेस की प्रदेश के उम्मीदवारों की पहली सूची 15 मार्च के आसपास जारी होने की संभावना है। हालांकि इस सूची में बीकानेर के लिये घोषित प्रत्याशी का नाम मुश्किल है,क्योंकि बीकानेर संसदीय क्षेत्र से टिकट के लिये कांग्रेस में भाजपा से ज्यादा मारामारी चल रही है। शुरूआती चरण आधा दर्जन ही दावेदारों के नाम सामने आये थे,लेकिन अब कांग्रेस टिकट के दावेदारों की संख्या दर्जनभर से ऊपर पहुंच गई है। कांग्रेस टिकट के लिये जिन दावेदारों का नाम प्रमुखता पर चल रहा है उनमें पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल,पूर्व विधायक रेंवतराम पंवार,खाजूवाला प्रधान सरिता मेघवाल,युथ कांग्रेस नेता धनपत चायल भी शामिल है।