Share

जयपुर में छह सितंबर को होने वाले शिक्षा महाकुंभ में बड़ी संख्या में बीकानेर से भी जाएंगे निजी स्कूलों के संचालक 

फीस बाकी होने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा टीसी के लिए बाध्य किए जाने के आदेशों का किया जाएगा पुरजोर विरोध 

हैलो बीकानेर न्यूज़। स्थानीय कर्मचारी मैदान में प्राईवेट एजूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा)  की एक अत्यावश्यक मिटिंग का किया गया।  पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस मिटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि फीस बकाया होने के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा टीसी के लिए बाध्य किया जाने के आदेशों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और ऐसे तुगलकी आदेशों को अपास्त करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
गिरिश गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस मिटिंग में छह सितंबर को जयपुर में निजी स्कूलों की विभिन्न प्रकार की इक्कीस मांगों के समर्थन में प्रस्तावित शिक्षा महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है और बीकानेर से भी बड़ी संख्या में स्कूल संचालक जयपुर विधाधर स्टेडियम में स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाएंगे।
अनेक संचालकों ने मिटिंग में आधार कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर आरटीई में भुगतान को लेकर विभाग द्वारा की जा रही मोनोपोली के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त किया।
कृष्ण कुमार स्वामी ने इस अवसर पर पैपा के स्वच्छ शिक्षा अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि शीघ्र ही विभाग द्वारा नियम विरुद्ध संचालित हो रही स्कूलों के विरूद्ध सघन जांच अभियान शुरू किया जाएगा। इस जांच अभियान के तहत बिना मान्यता चल रहे स्कूल्स, प्राप्त मान्यता से उच्च कक्षाओं का संचालन करने वाली स्कूलों और कोचिंग के रूप में संचालित हो रही स्कूलों के विरूद्ध जांच कर विभाग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस मिटिंग में अभय सिंह टाक, अशोक उपाध्याय, रमेश बालेचा, घनश्याम साध, तरविंदरसिंह कपूर, रघुनाथ बेनीवाल, विनोद रामावत, मनोज कुमार राजपुरोहित, चंपालाल प्रजापत, शिव कुमार शर्मा, मुकेश पांडेय, दीपक कच्छावा, मेहरबान सिंह खालसा, अमजद खान, हरविंदर सिंह कपूर, हरिनारायण स्वामी, सुरेंद्र शर्मा, इंद्राज प्रजापत, सुरेश आचार्य, दिनेश कुमार भार्गव इत्यादि सहित अनेक संचालकों ने विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए और निजी स्कूलों की परस्पर एकता पर बल दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page