बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर जिले में लाॅकडाउन के दौरान फंसे हुए श्रमिकों और व्यक्तियों को रेलवे के माध्यम से उनके गृह जिले व राज्यों में भिजवाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से रहे इसके लिए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने 10 प्रकोष्ठ का गठन कर अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। इस संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर सौरभ स्वामी को बनाएं गए हैं।
गौतम के आदेशानुसार प्रकोष्ठ में उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल को श्रमिक नियंत्रण प्रकोष्ठ, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, जिला परिवहन अधिकारी को परिवहन प्रकोष्ठ, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी को रेलवे समन्वय व टिकट प्रकोष्ठ, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना व अधीक्षण अभियंता सानिवि डी एस सोनी को सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा रचना भाटिया व सहायक निदेशक लोकसेवाएं सविना बिश्नोई को पंजीयन प्रकोष्ठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी एल मीना को चिकित्सा व्यवस्था प्रकोष्ठ, आयुक्त नगर निगम डाॅ. खुशाल यादव व जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर को मास्क, सेनेटाइजर एवं भोजन व्यवस्था प्रकोष्ठ, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल व तहसीलदार बीकानेर पीताम्बरदास को प्रस्थान प्रकोष्ठ, प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा को सूचना सम्प्रेषण प्रकोष्ठ तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) सुनीता चैधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) को कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।