बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। पिंक माॅडल सी. सै. स्कूल का रविन्द्र रंगमंच में बुधवार को हुए वार्षिकोत्सव ‘उमंग-2019’ में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी संगीतमयी, नृत्यमयी, गायन, भूत डांस, वेलकम डांस, तांडव डांस, लक्ष्मीबाई, भंगडा एवं वादन प्रतिभा से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक दुर्गाशंकर व्यास व दीनदयाल व्यास के द्वारा श्रीगणेश जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। समारोह में एक से एक बढ़कर कार्यक्रमांे ने उपस्थितजन को अपने आकर्षण में बाँधें रखा। ”देश भक्ति डांस“ के माध्यम से जहां भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति का प्रस्तुतीकरण हुआ वहीं प्रेमलता एवं गु्रप ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर एक्ट कर शहीदों को नमन व श्रद्धाजंलि प्रस्तुत की ।
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
नृत्यों से राजस्थान की संस्कृति सामने आई। ”राजस्थानी नृत्य घूमर एवं कालबेलिया नृत्यों के द्वारा“ विद्यार्थियों ने राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति का चित्र पेश किया। ”गुजराती डांस“ जैसे नृत्य को देखकर तो दर्शकगण इतने मंत्रमुग्ध हुए कि निश्चित नहीं कर पाये कि ये वास्तविक नृत्यांगना है या कठपुतलियां। काजल एवं गु्रप के एक्ट में बालिका की सामाजिक स्थिति की मनोदशा का प्रस्तुतिकरण दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला़ ने विधार्थियों का उत्साह भरे कार्यक्रम को सराहा एवं विद्यार्थी जीवन को सर्वश्रेष्ठ बताया तथा विद्यार्थियों को संस्कारित रहकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में गत वर्षो में बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डाॅ. बी डी कल्ला व विशिष्ट अतिथियों में आर. सी. चैधरी, अशोक थानवी, डाॅ वेद शर्मा, गौरव बिस्सा, राजेश चुरा, अविनाश जोशी, एडवोकेट अजय पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भुपेन्द्र सिंह जाखड,दामोदर तंवर, मनोज सोलंकी, विवेक स्वामी का माला पहनाकर व शाॅल से स्वागत किया गया व स्मृति चिह्न भी भेंट किये गए।
संस्था सचिव राजीव व्यास नेे अतिथियों एवं अभिभावको का आभार व्यक्त किया एवं वार्षिक प्रतिवेदन पढ़कर संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया। संस्था सचिव ने प्राचार्य श्रीमती जयश्री शर्मा के अथक प्रयासों से शानदार कार्यक्रम आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।