हैलो बीकानेर। दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन के आज दूसरे दिन राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह के द्वारा स्थानीय भ्रम बगीचा में सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला ब्लाक व अनेक गणमान्य शिक्षक मौजूद रहे दूसरे दिन आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मेलन में संगठन के पदोन्नति होने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया इस अवसर पर आज शिक्षा को राज्य सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने के आदेश का समस्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में सरकार का विरोध किया आज दूसरे दिन शिक्षा नवाचार हेतु बालिका शिक्षा को कैसे बढ़ावा दिया जाए व शिक्षा को कैसे सरल व सुदृढ़ बनाया जाए इस हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन भी रखा गया सम्मेलन के प्रथम चरण में कुल 11 शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनुराग हर्ष थे साथ ही संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कोजा राम सियाग वह वरिष्ठ शिक्षक अशोक श्रीमाली मौजूद रहे संगठन के प्रदेश संरक्षक किशोर पुरोहित विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लगातार शिक्षकों पर व छात्र छात्राओं पर जो आदेश थोपे जा रहे हैं उन्हें किसी भी शर्त पर मंजूर नहीं किया जाएगा जल्द ही सरकार इन आदेशों को वापस नहीं लेती है तो संगठन के द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया वह आगे की रुपरेखा तैयार की गई इस अवसर पर प्रेम प्रकाश परिहार भंवर चौधरी अशोक शर्मा मोहन सिंह कमल धौलपुरिया मनोज मोदी शैलेंद्र सुथार रवि भाटी कैलाश व्यास वर्धन पंचारिया गोवर्धन व्यास सहित अनेक गणमान्य शिक्षक मौजूद रहे।