hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। गंगाशहर थाने में मुकुल गोड ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक 10 अगस्त 2021 को सुबह 7.30 बजे उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 8 लाख रूपये अनाधिकृत रूप से निकाल लिए गए।

 

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसके पास पवन कुमार मोबाइल नं. 9749453850 से फोन आया और एसएमएस द्वारा उसके खाते की जानकारी मांगी। उसे बताया गया कि यह जानकारी ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में विलय हो जाने के कारण चाहिए।

उसके बाद उसने एक वाटसअप भेजा जो प्रार्थी के आईफोन (I PHONE) में नहीं खुला फिर उसने प्रार्थी की सिम दुसरे फोन में डालने को कहा, उसके बाद कोई बात नहीं हुई। सुबह 7.30 बजे एक बार आईएमपीएस (IMPS) से 2 लाख और दो बार एनईएफटी (NEFT) से 3-3 लाख रूपये निकल गए। गंगाशहर पुलिस ने 420 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच राकेश स्वामी उनि. को सौपी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page