बीकानेर। बिजली कंपनी की मनमानी से परेशान बीकानेर वासियों के लिए वन्देमातरम् मंच का प्रतिनिधी मंडल जयपुर रोड सिथत मुख्य अभियन्ता कार्यालय मे जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी से शनिवार, 14 दिसम्बर को मिल कर ज्ञापन दिया। इस दौरान बीकानेर की समस्याओ को जनसुनवाई के दौरान गंभीरता से लेने की बात विजय कोचर द्वारा की गयी।
वन्देमातरम् मंच के विजय कोचर ओर माल चन्द जोशी के साथ चान्दरतन सोनी राजकुमार पंडित नवल किशोर तिवाङी ने शहर मे लोहे के पोल से करंट की समस्या, बिजली के बिल को 1 महीने की रीडिग से बिल बनाने, विशेष परिस्थितयो मे बिल 2-3 किश्तो मे लेने, मीटर की गङबङी के दौरान कनेक्सन नही काटने, बिना उपभोक्ता को जानकारी और अवसर दिये कनेक्सन नही काटने तथा शहर मे बिजली के तारो के जाल से निजात दिलाने जैसी समस्याओ पर ध्यान आकृष्ट करते हुए ज्ञापन दिया और जनता को राहत देने की बात कही।