Share

बीकानेर hellobikaner.in शहर में अभी शादियों का सीजन चल रहा है। कोरोना महामारी के कारण में शादियों पर लगी पाबंदीयां हटने के बाद शादियों में वापस रौनक देखने को मिली लेकिन इस रौनक और भीड़ को देख चोर सक्रिय हो गए। ऐसी ही एक शादी समारोह में कल रात चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने की नियत से पहुंचा।

शादि के बाद का आशीर्वाद समारोह (रिसेप्शन) चल रहा था। दुल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठ थे। नवदम्पति को आशीर्वाद व बधाई देने के लिए बीकानेर शहर के कई गणमान्य जन पहुंचे हुए थे। समारोह सांय 7:30 बजे से शुरू हुआ। डीजे पर जबरदस्त संगीत पर बच्चे, नवयुवक और परिवार के वृद्धजन सभी एक साथ डांस भी कर रहे थे।

परिवार के दुसरे सभी सदस्य रिसेप्शन में पहुंचे अतिथियों का भवन के द्वार पर स्वागत कर रहे थे। चमचमाती रोशनी में इस खुशमिजाज समारोह का उपस्थित सभी लोग आनंद ले रहे थे, बस इसी का फायदा उठाकर चोर ने इस समारोह में प्रवेश किया। देखा सभी लोग समारोह में व्यस्त है। चोर शातिर दिमाग का था उसने भवन के कमरों की तलाशी शुरू कर दी।

जब शातिर चोर ने देखा की एक कमरे पर ताला लगाया हुआ है उसी कमरे के ताले को तोड़कर चोर अंदर घुस गया। चोर इसी कमरे की बनी खिड़की से बाहर आकर कमरे को बाहर से दुसरा ताला लगाया और खिड़की से कमरे में अंदर घुस कर खिड़की को बंद कर लिया। शादि में उपस्थित एक परिवार के सदस्य स्वतंत्र पत्रकार मदनमोहन आचार्य ने हैलो बीकानेर को बताया कि जब समारोह धीरे-धीरे समाप्त हो रहा था। तब सभी लोग अपने-अपने घर जाने लगे। समारोह में कुछ लोग बीकानेर से बाहर से भी आए हुए थे उन्हें भी रवाना होना था।

परिवार के मुख्य सदस्य जब अपने अपने कमरों में आकर कमरा खाली करना शुरू कर दिया। जिस कमरे में चोर छिपा था जब उस कमरे के ताले को खोलने का प्रयास किया गया तो ताला नहीं खुला। तो परिवार लोगों ने इस तोले को तोड़ा तो सब अचंभित रह गए। कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखे सोने-चांदी के गहने गायब थे। गहनों के साथ लाखों नगदी रकम भी गायब थी। समय करीब रात 2 बजे के आस पास का हुआ था। सारे भवन में एक बार तो अफरा तफरी मच गई। सारे भवन की तलाशी लेने के बाद भी चोर या चोरी का सामान का कोई पता नहीं चला।

 

अचानक परिवार के एक सदस्य ने उसी कमरे अंदर बने एक नीचे छोटे कमरे को देखा तो उसमें चोर चोरी के सामान के साथ छुपा बैठा मिला। फिर क्या था परिवार के सदस्यों ने चोर को पकड़ जबरदस्त पिटाई की और चोरी का सामान बरामद कर लिया।

उपस्थित लोगों के अनुसार रात पुलिस को 100 नंबर डायल कर इस घटना की सूचना दी। चोर को परिवार के सदस्यों ने इतना पिटा को की चोर की हालत खराब होने लगी। लेकिन काफी देर पुलिस का इंतज़ार करने के बाद भी जब पुलिस नहीं आई तो आखिर तंग आकर लोगों को चोर को छोड़ दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page