Share

बीकानेर hellobikaner.com मोबाइल कम्पनी के लग रहे टावर के सम्बन्ध में विवाद की ख़बरें सामने आई है। इस सम्बन्ध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग इस सम्बन्ध में पुलिस से बात करते नज़र आ रहे है।

 

जानकारी के अनुसार मामला बीकानेर के रामपुरा बस्ती क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मौहल्ले वासियों ने एक ज्ञापन बीकानेर संभागीय आयुक्त को भी दिया है।

 

 

ज्ञापन के अनुसार रामपुरा बस्ती के एक घर की छत पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। मौहल्ले वासियों के अनुसार यह टावर अवैध रूप से लगाया जा रहा है और इस कार्य में पुलिस इनका सहयोग भी दे रही है। मौहल्ले वासियों के अनुसार इस सम्बन्ध में नया शहर थाना, बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बीकानेर कलेक्टर कार्यालय में शिकायत पहले दर्ज करवाई गई थी लेकिन इस सम्बन्ध में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

 

मौहल्ले वासियों के अनुसार आज फिर मोबाइल टावर के निर्माण कार्य चल रहा था और पुलिस चौकी लालगढ़ इस कार्य में उनके सहयोग में आई। पूरा मौहल्ला इस टावर लगने के विरोध में है। क्युकी टावर का रेडीयेशन काफी नुकसानदायक होता है। मौहल्ले वासियों की मांग है की इस टावर को लगने से रोकने की त्वरित कार्रवाई करें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page