Share

बीकानेर। आरएएसके मंगलवार रात आए नतीजों में बीकानेर के भी कई पुरुष और महिलाओं ने अपना स्थान बनाया है। इसमें रासीसर गांव के प्रेमसुख डेलू ऐसी प्रतिभा है, जिनका पहले आईपीएस में सलेक्शन हो चुका है और इन दिनों वे हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं। आरएएस में उनका 44वां स्थान हैं। डेलू का कहना है कि वे आईएएस बनना चाहते हैं और उसकी तैयारी भी कर रहे हैं। इसी प्रकार खाजूवाला तहसील के गुलुवाली निवासी श्याम सुंदर बिश्नोई ने आरएएस में 79वीं रैंक हासिल की है। बिश्नोई वर्तमान में भुसावर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। दोनों ही किसान परिवार से हैं। देशनोक के नूर मोहम्मद ने भी 43वीं रैंक के साथ आरएएस में स्थान बनाया है। वे वर्तमान में वरिष्ठ अध्यापक हैं और फलौदी में कार्यरत हैं। जांगलू के विजयपाल बिश्नोई ने 218वीं रैंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। इसी तरह बेटियों ने भी अपना नाम रोशन किया है। ग्रामीण अंचल से निकले युवाओं का इस सूची में अधिक चयन होने से वहां उत्साह का माहौल है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page