बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय की प्रथम राजुवास र्स्पोट्स मीट-2016 का विख्यात फुटबॉलर और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित मगन सिंह राजवी के हाथों विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गई। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के छात्र-छात्राओं ने अपना वर्चस्व बनाते हुए चैम्पियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। इसी महाविद्यालय के बेस्ट एथलीट छात्र सतीश कुमार सांगवान और बेस्ट एथलीट छात्रा सुशाीला मैडा ने खिताब जीतकर ट्रॉफी हासिल की। वेटरनरी कॉलेज, नवानियां (उदयपुर) ने बेस्ट एथलीट छात्रा की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। इसी महाविद्यालय की कोकिला हिम्मत ने छात्रा वर्ग की बेस्ट एथलीट का खिताब प्राप्त किया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मगन सिंह ने अपनी सफलता के संस्मरण बताते हुए कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को बेहतरीन अवसर मिलते हैं। सफलता के लिए खेल पर ध्यान केन्द्रित कर लगातार अभ्यास करना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से अनुशासन, आज्ञाकारिता और आपसी सद्भाव जैसे सद्गुणों का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि रूप में पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. आर.एन. कच्छवाहा ने खेलों के महत्व पर विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वेटरनरी कॉलेज के स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता प्रो. एस.के. कश्यप ने खेलों में मनोयोग और खेल की भावना के महत्व को उजागर किया। मीट की संयोजक समिति के अध्यक्ष और वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. जी.एस. मनोहर ने बताया कि राजुवास के तीनों संघटक महाविद्यालयों बीकानेर, जयपुर और नवानियां सहित नोहर और चांदन पशुधन डिप्लोमा संस्थानों के 130 छात्र-छात्राओं ने इसमें शिरकत की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद थे। र्स्पोट्स मीट के आयोजन सचिव डॉ. प्रवीन पिलानियां है। विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।