Share

बेसहारा पशुओं को सरह नत्थानियां में रखा जाएगा-कुमार पाल गौतम

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़) । जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि अगले सप्ताह से  नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा बेसहारा पशुओं को पकड़ने का सघन अभियान चलाया जाएगा। पकड़े हुए पशुओं को सरह नत्थानियां में रखा जाएगा। अगर किसी व्यक्ति का पालतू पशु सड़कों पर घूमता पाया गया और अभियान के तहत पकड़ा जाता है तो संबंधित पशु मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
गौतम गुरुवार को कलक्टेªट सभागार में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरह नथानियां में रखे जाने वाले पशुओं को समय-समय पर चिकित्सा सुविधा सुलभ करवाई जाए। इसके लिए नगर निगम के द्वारा सरह नत्थानियां में क्वाटर्रों का निर्माण भी करवाया जाएगा तथा पशुओं को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए स्वयं सेवी संस्थाओं व भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सांडों का बांध्यकरण भी किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि पशु पॉलीथीन को खा लेते है और उनका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है। आमजन का पॉलीथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसकी समझाईश के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिला कलक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारी और जन प्रतिनिधि सभी वार्डों में अलग-अलग दिन घूमकर पॉलीथीन को एक पात्र में एकत्रित करने का कार्य करेंगे। साथ ही जो व्यक्ति उस पात्र में पॉलिथीन डालेगा,वह सामाजिक सरोकार के तहत स्वयं शपथ लेगा कि भविष्य में वह पॉलीथीन का उपयोग नहीं करेगा।
गौतम ने कहा कि जिले में संचालित अवैध गौवंश के क्रय-विक्रय केन्द्रों पर भी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए पशु पालन विभाग पृथक से दस्ते का गठन कर ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की जाए कि पशुपालन विभाग का एक कम्पाउंडर चौबीस घंटें ऑन ड्यूटी रहे । जहां भी सड़क पर पशु के स्वास्थ्य खराब होने या दुर्घटना की सूचना मिले,तो तत्काल मौके पर उसे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
बैठक में बलदेव दास भादाणी ने कहा कि पशुपालन विभाग अगर एक एल.एस. को इस कार्य में लगा दे तो वह अपने वाहन के द्वारा बीमार पशु की तीमारदारी के लिए गंतव्य तक ले जाएंगे। बैठक में सत्य नारायण राठी, जितेन्द्र बिश्नोई तथा संयुक्त निदेशक  पशुपालन अशोक विज उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page