Share
हैलो बीकानेर न्यूज़।  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय रेलवे ऑडिटोरियम में शहर की अग्रणीय स्वास्थ्य संस्था  श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट द्वारा महिला दिवस  वीर महिलाओ का सम्मान कर मनाया गया । जिसमे  3 वीरांगनाओ मगनी देवी जी, रचना बिश्नोई जी , मैरी कुट्टी जी व 4 महिला पुलिस ऑफिसर कमला अदलान, सुमन कच्छावा , सुमन परिहार , रजन दीप  को स्मृति चिन्ह , श्रीफल व माला पहना कर सम्मानित किया ।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

ट्रस्ट अद्यक्षा डॉ प्रीति गुप्ता ने कहा कि इन वीर महिलाओ ने समाज मे जो महिलाओ के संरक्षण को सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया है,  चाहे वो वीर शहीद सपूत की माँ, पत्नी बहन  हो या महिला पुलिस अफसर हो जो पुरुष एकाधिकार वाले कार्यक्षेत्र में महिलाओ को सुरक्षित माहौल मिले उसके लिए अपने परिवार व अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तेदी से निभाती है , आज इनके विशेष योगदान को सम्मानित करने में हमे  गर्व की अनुभूति हो रहे है ।
डॉ विमला धुकवाल की अद्यक्षता में हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला अधिकारिकता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन थी , उन्होंने  कहा महिलाओ को सुरक्षित वातावरण देने के लिए और भयमुक्त समाज का निर्माण करने के लिए महिला पुलिस व वीरांगनाओ को सम्मानित करने के लिए ट्रस्ट द्वारा की गई नई पहल के लिए ट्रस्ट सदस्यों को साधुवाद करती  है साथ ही महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ विमला धुकवाल ने अपने उद्बोधन में कहा शहीदों  के बलिदान व उनके परिवार के संघर्ष को सब नागरिकों को  बिना किसी जाति धर्म  भेदभाव के प्रतिदिन  याद करना चाहिए । उनके सम्मान के लिए हम सब को अपने सुखों का त्याग करना पड़े तो करना चाहिए । विशिष्ट अतिथि राधा सियाग , डॉ मीना आसोपा, राधा भार्गव , राज भटनागर  अमरजीत कौर ने भी अपने विचार रखे  । साथ ही इस अवसर पर डॉ प्रीति गुप्ता ने बताया ट्रस्ट द्वारा संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में इलाज कराने पर   शहीद  वीरांगनाओ की  निःशुल्क चिकित्सा की जाएगी  ।
इंदु कौशिक ने बताया मंच संचालन डॉ रेणुका व्यास नीलम ने किया ,कार्यक्रम के अंत मे  पदमा व्यास , रजनी कालरा,  विमला सुखीजा , अर्चना थानवी ने  कृष्ण भजन गा कर वीर महिलाओ के साथ फागोत्सव मनाया जिसमे उपस्तिथ सभी सम्मानित आगंतुकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । ऋतु मित्रल ने इस महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने पर    सभी का आभार व्यक्त किया । डॉ मंजू लता शर्मा ,ऋतु मित्तल ,  सविता गौर , मोहिनी गुप्ता , कामिनी कल्याणी , शशि कोठारी , दीपिका व्यास ,  ,  सुमन शेखावत ,  आशा पारीक , अनामिका ,रेणु जोशी  आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page