hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com बिजली के बिल के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। हालाँकि बिजली कम्पनी बार बार इस सम्बन्ध में हिदायत देती आ रही है।

 

 

मामला बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। साइबर ठग ने इस बार वूलन मिल के मालिक को अपना शिकार बनाया है। कोटगेट थाने में दर्ज मामले के अनुसार रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र निवासी 57 वर्षीय कमल किशोर कोठारी पुत्र हनुमानचंद कोठारी ने मंगलवार रात पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने उनकी वूलन मिल के इलेक्ट्रिशियन विनोद स्‍वामी को मोबाइल पर फोन मैसेज भेजकर बताया था कि फर्म का बिजली का बिल बकाया है। मैसेज में लिखा था की बिल नहीं भरा तो कनेक्‍शन काट दिया जाएगा। मैसेज 7970814239 नम्बर से आया था।

 

मैसेज में दिये गए नंबरों आदि पर 24 अक्‍टूबर को दोपहर डेढ बजे से शाम पांच बजे के बीच संपर्क किया गया तो फर्म का बैंक अकाउंट हैक हो गया। इसके बाद पता चला कि अज्ञात व्‍यक्ति ने धोखा कर फर्म के 36 लाख 60 हजार 985 रुपये निकाल लिये।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page