मैं इनके संघर्ष को सलाम करता हूं- मेघवाल
5 साल 3 माह से बकाया यश दवे संदिग्ध मौत की जांच करके पूरक चार्जशीट करो-अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर। महर्षि दयानन्द मानव सेवा संघ द्वारा संचालित दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र यश दवे के पिता विष्णु रतन दवे 1227 दिनों से जांच अधिकारी देवेन्द्र कुमार तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर तथा नियंत्रण अधिकारी संतोष चालके तत्कालीन पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा प्रस्तुत अपूर्ण चालान (मात्र स्कूल लापरवाही) के खिलाफ धरना देकर मांग कर रहे है कि ६३ महिनों से यश दवे संदिग्ध मौत की जांच नहीं करने वाले जांच अधिकारियों एवं नियंत्रण अधिकारियों के खिलाफ अपराध छिपाने, अपराधियों को बचाने, पद का दुरूपयोग करने, गलत अनुसंधान करने तथा न्याय में देरी करने का मुकदमा दर्ज किया जाए।
विष्णु रतन दवे ने बताया कि आज धरने के 1227 वें दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री-स्थानीय सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने पुलिस अधीक्षक बीकानेर सवाई सिंह गोदारा को ‘यश दवे संदिग्ध मौतÓ की बकाया जांच तुरन्त करके पूरक चार्जशीट पेश किए जाने के निर्देश दिए। मेघवाल ने कहा कि मैं इनके (विष्णु रतन दवे) संघर्ष को सलाम करता हूँ।
मैं जब भी आता हूँ मेरे से मिलते है। तीन सालों से धरना दे रहे है आप देखते नहीं है। प्रार्थी कहे, कोर्ट कहे या मैं कहूं- जांच तो आपको करनी है, फिर पांच सालों से पेंडिंग जांच क्यों नहीं की जा रही है? प्रार्थी तीन सालों से यश दवे संदिग्ध मौत की जांच नहीं करने वाले जांच अधिकारियों एवं नियंत्रण अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा है, जिसमें आप सभी के खिलाफ (जिन्होंने जांच नहीं की और जिन्होंने जांच नहीं करवाई) मुकदमा दर्ज होने से अच्छा रहेगा कि आप बकाया जांच करके पूरक चार्जशीट कर दो।