हैलो बीकानेर। बीकानेर की रहने वाली मिथिला पुरोहित की पंजाबी फिल्म ‘वेख बारातां चलियांÓ आज 28 जुलाई को पूरे भारत के साथ-साथ अमेरीका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में रिलीज हो गई है। बीकानेर की रहने वाली मिथिला पिछले कुछ सालों से बम्बई में काम कर रही है। टेलीविजन की दुनिया से अपनी करियर की शुरूआत करने वाली मिथिला ने राजस्थानी फिल्मों में अभिनय किया है। ‘वेख बारातां चलियांÓ फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर अब तक २५ लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। मिथिला से हैलो बीकानेर की फोन पर हुई वार्ता के अनुसार इस फिल्म में मिथिला का किरदार एक हरयाणवी लड़की का है जिसका नाम ‘ओमवती (ओमिनी) है।
जिसका इस फिल्म में बहुत अहम किरदार बताया जा रहा है। पंजाबी स्टार बिन्नू ढिल्लों और सब टी.वी. के लोकप्रिय सिरीयल एफ.आई.आर. फेम कविता कौशिक, जसविंदर भल्ला, करमजीत अनमोल, गोविंद नामदेव, मुकेश भट्ट, अमिरदर गिल, रणजीत बावा ने भी अपना अभिनय किया है। ट्रीजर को देखने पर लगा कि यह एक फैमिली, कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। मिथिला को हमने ‘मी-आजी और साहेबÓ, ‘सपने सुहाने लड़कपन केÓ, ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएÓ, ‘नैना मन की आंखेÓ, ‘टेढ़ी-मेढ़ी फैमिलीÓ जैसे लोकप्रिय टी.वी. सिरीयलों में देखा है। ‘वेख बारातां चालियाÓ फिल्म की शुटिंग हरियाणा, कुरूक्षेत्र और पटियाला में कि गई है। इस फिल्म में मिथिला का अभिनय बहुत अहम है। बीकानेर की लाडली बेटी की इस सफलता पर बीकानेर कला जगत प्रेमियों ने प्रसंता व्यक्त की।
BIKANER BIG SAWAN QUEEN : For More Detail listen this Audio |