hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com बीकानेर मूल की रश्मि-राय रावत ने स्विट्जलैंड की सेंट गालेन यूनिवर्सिटी से शोध उपाधि हासिल की है।

सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता पद से सेवानिवृत्त सुरेंद्र एस.राय व समाजसेविका सुषमा राय की पुत्री रश्मि राय-रावत को यह उपाधि 14 सितंबर 2020 को यूनिवर्सिटी के ऑडिमैक्स में सेंट गालेन यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट प्रो.डाक्टर बर्नहार्ड एन्हजेलर ने प्रदान की। कोरोना की एडवायजरी के तहत चले इस कार्यक्रम में रश्मि एक मात्र भारतीय महिला थीं, जिन्हें यह उपाधि मिली है। पिछले 18 साल से रश्मि पति प्रेमसिंह रावत के साथ स्विट्जरलैंड में रह रहीं हैं।

रश्मि के पिता सुरेंद्र एस.राय ने बताया कि बीकानेर के सोफिया स्कूल और फिर जैन गल्र्स कॉलेज में पढऩे के बाद रश्मि 2002 में स्विटजरलैंड गईं, जहां इंटरनेशनल ट्यूरिज्म मैनेजमेट कोर्स में पीजी डिप्लोमा किया और बाद में ‘रिवाइवल ऑफ लॉ-टेक ट्रेडिशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ इंडिया : ए डायनेमिक कैपीबलिटी एप्रोचÓ विषय पर शोध किया। प्रो.ली चोय चोंग और प्रो.नरेंद्र एम.अग्रवाल के निर्देशन में यह शोधकार्य संपन्न हुआ। डॉक्टरेट की उपाधि मिलने से रश्मि के ससुराल नसीराबाद में भी उत्सव का माहौल है। रश्मि के ससुर रामपालङ्क्षसह रावत व सास कमला देवी ने भी उपाधि मिलने पर खुशी जताई है।

Attachments area

About The Author

Share

You cannot copy content of this page