बीकानेर hellobikaner.in भारत में क्रिकेट की दीवानगी कैसी है इसके तो हजारों उदहारण मिल जायेंगे। लेकिन क्रिकेट के साथ अपने देश के प्रति दीवानगी का सच्चा उदाहरण अगर आपको देखना है तो आप हाल ही में चल रही भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैचों में देख सकते है।
लगभग 9 महीनों बाद मैदान पर उतरी भारतीय क्रिकेट टीम चाहे पहले दो मैचो में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, फिर भी एक सच्चा देश भक्त भारतीय क्रिकेट टीम और देश का मनोबल बढ़ाने के लिए मैदान में अपने पूरे बदन पर भारतीय तिरंगा बनाए दर्शकों में खड़ा रहा। भारत माता की जयकारों के साथ अपने हाथ में भारतीय झंडा लिए बीकानेर का मेहबूब अली ऑस्ट्रेलिया में भारत का मनोबल बढाता रहा। वैसे ये काम मेहबूब से पहले भारत के सुधीर गौतम किया करते थे।
पूरे विश्व की मीडिया ने मेहबूब के इस कारनामे को अपने कैमरों में कैद किया और हजारों दर्शकों ने मेहबूब के साथ सेल्फी भी ली। बीकानेर के समता नगर में रहना वाला मेहबूब अपनी पढाई करने ऑस्ट्रेलिया में 6 साल से रह रहा है। मेहबूब ने बताया की भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच होने वाले तीनों टी-20 मैच के दौरान वो मैदान में मौजूद रहेंगे भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाएंगे। पेश है हैलो बीकानेर के साथ मेहबूब अली की ख़ास बातचीत ….
मैच के दौरान ICC और BCCI ने सोशल मीडिया अकाउंट पर बीकानेर के मेहबूब का फोटो पोस्ट किया और क्रिकेट के लगभग सभी चर्चित सोशल मीडिया अकाउंट पर मेहबूब के फोटो और वीडियो को पोस्ट किया गया था। अमूल ने तो मेह्बूब का कार्टून बनाकर भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। बीकानेर की तंग गलियों से निकलकर मेहबूब आज विदेश में भारत का नाम रोशन कर रहा है।
#Amul Topical: Spectators are back in the stadiums! pic.twitter.com/MDBEIHxBuf
— Amul.coop (@Amul_Coop) November 29, 2020
भारत व ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बीकानेर का मेहबूब. https://t.co/9twu584p7C
— Hello Bikaner (@hellobikaner) November 30, 2020
भारत व ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बीकानेर का मेहबूब. https://t.co/YAnR9axH63
— Hello Bikaner (@hellobikaner) November 30, 2020
View this post on Instagram