बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़) । रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर सोसायटी, बरेली उतरप्रदेश की तरफ से आयोजित दसवां अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता का का बरेली रंगमहोत्सव 2019 का आयोजन हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान , दिल्ली, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल औरी उत्तर प्रदेश आदि अनेक प्रदेश नाट्य दलों नें हिस्सा लिया ।
इस प्रतियोगिता में बीकानेर का नाट्य दल उड़ान थियेटर सोसायटी ने वो आखरी पड़ाव नाटक का मंचन किया गया । मंजूलता राकांवत द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक में भरत राजपुरोहित,आमिर हुसैन,आजाद सोनी काननाथ गोदारा गौरव पारीक अनिल शर्मा, रोहित सिंह एवं गीतिका ने भूमिका निभाई। मंच पार्श्व में अजीत राज सुनील कुमार,मनोज भाटी थे।
नाट्य प्रतियोगिता में वो नाटक आखरी पड़ाव को प्रथम स्थान साथ ही मंजूलता रांकावत को निर्देशन में प्रथम पुरस्कार मिला,भरत राजपुरोहित को श्रेष्ठ चरित्र अभिनेता का और सर्वश्रेष्ठ मंचसज्जा के लिए मनोज भाटी को पुरस्कार मिला।
उडा़न थियेटर सोसायटी ,बीकानेर को इस आयोजन में कुल पांच पुरस्कार मिलने पर बीकानेर रंगजगत ने नाट्य दल को विजय शर्मा , आनंद वी आचार्य, प्रदीप भटनागर, जयकिशन भादाणी,रामसहाय हर्ष, रोहित बोड़ा, विकास शर्मा, जयदीप उपाध्याय, भगवती स्वामी, शैलेन्द्र सिंह भाटी मदन मारू आदि ने बधाई ।