हैलो बीकानेर न्यूज़। पर्यावरण की समस्या आज विश्वव्यापी है ऐसे में नई पीढ़ी में प्र्यावरण चेतना जाग्रत करने की दृष्टि से टाटा बिल्डिंग इंडिया की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्र्यावरण विषय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी तीस लाख प्रतिभागियों में से चन्द लोगों का राष्ट्रीय सम्मान के लिए चयन किया गया था उसमें एक बीकानेर की होनहार बेटी समीरा परवीन भी थी। सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम ने बताया कि एम.ईएस में कार्यरत साहित्यकार अब्दुल रऊफ राठौड़ की पुत्री समीरा का इन्दौर में सम्मान हो चुका है तथा अब टाटा बिल्डिंग इंडिया इन बच्चों को राष्ट्रपति महोदय से मिलने का मौका दे रहा है।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति बच्चों से मुलाकात एवं इनका सम्मान करेंगे। नदीम अहमद नदीम ने बताया कि टाटा बिल्डिंग इंडिया की ओर से सूचना प्राप्त होने के बाद एडवोकेट इसरार हसन कादरी, राजेन्द्र जोशी, शमशाद अली, संजय जनागल, गुलाम मोहियूद्दीन माहिर, वली मोहम्मद, इमरोज नदीम, हारून राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर, नदीम अहमद नदीम ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अब्दुल रऊफ राठौड़ तथा समीरा परवीन को मुबारकबाद पेश की।