हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, hellobikaner.in, बीकानेर। मणिकर्णिका आर्ट गैलरी की तरफ से आयोजित 55 वी ऑनलाइन आर्ट एग्जीबिशन एन्ड कॉम्पिटिशन में बीकानेर के रवि उपाध्याय को रजत पदक मिला। कला गैलेरी के कॉर्डिनेटर सहजेन्द्र सिंह ने बताया कि यह प्रर्दशनी 23 अगस्त से 2 सितम्बर तक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई। इस प्रदर्शनी में देश विदेश के 97 कलाकारों ने भाग लिया, जिसमे 15 विदेशी कलाकारों और 82 भारतीय कलाकारों ने भाग लिया।
जिसमें राजस्थान से कलाकार एवं व्याख्याता रवि उपाध्याय की नंदी कला ( Bull art ) पर बनाई कलाकृति को रजत पदक मिला। इस कलाकृति का शीर्षक *राजस्थान के बैल है जो भगवान महादेव के गण माने जाते हैं जो नंदी के नाम से भी जाने जाते हैं जो इस कला शैली में कई अलग अलग रूपों में दर्शाया गया है। बीकानेर के इस लाडले कलाकार को वरिष्ठ चित्रकारों द्वारा बधाईया दी गई।
मणिकर्णिका आर्ट गैलरी की निदेशक प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कलाकार कामिनी बघेल ने बताया कि मणिकर्णिका आर्ट गैलरी रानी लक्ष्मी बाई की भूमि पर झाँसी (यूपी) में स्थित है, यह आर्ट गैलरी कई वर्षों से समकालीन कला क्षेत्र में काम कर रही है। कोरोना काल में गैलरी ने ऑनलाइन प्रदर्शनियां शुरू की। अभी तक मणिकर्णिका आर्ट गैलरी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लगभग 400 प्रदर्शनियाँ की हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती हैं