हैलो बीकानेर। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपनी माँगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन भी डटे रहे। कक्षाओं के बाद स्टूडेंट्स कॉलेज के मुख्य द्वार पर इकट्ठे हुए तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रसंघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र भामू ने बताया कि फीस बढ़ोतरी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में NRI कोटा को लेकर छात्रों में भयंकर आक्रोश है।
बीकानेर से शुरू हुआ ये आंदोलन अब पूरे प्रदेश की सरकारी मेडिकल कॉलेज में फैल चुका है। इस मौके पर उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, कुलदीप गोदारा,रामकिशन ,अशोक बाजिया,गजानंद,अभिषेक ढाका, कौशल,यश ,सुरेंद्र जिनजवाडिया, सुभाष, समेत सेंकडों स्टूडेंट्स उपस्थित रहे ।
गुरुवार को विरोध जताने का अनूठा तरीका अपनाया
एसपी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने फीस बढ़ोतरी पर विरोध जताने के लिए गुरुवार को अनूठा तरीका अपनाया। इन छात्रों ने फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग को लेकर मुंह पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चेताया कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई तो वे वार्ड पोस्टिंग और कक्षाओं का बहिष्कार करने के साथ ही अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे।