बीकानेर। आज शाम यहाँ जूनागढ़ के सामने लगे ठेले पर रखे गैस सिलेण्डर में आग लग गई। सामान जलकर खाक हो गया। ठेले के पास में स्कूटी भी चपेट में आ गयी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सिलेण्डर पर लगी आग तो बुझा दी लेकिन स्कूटी को नहीं बचा सके।
शाम को जूनागढ़ के सामने खाने-पीने के सामान के ठेले लगने शुरू हुए थे। चायनीज फूड और अन्य फास्ट फूड लोगों को परोसने वाले ठेले ने गैस चुल्हा चेतन करने के लिए माचिस की तीली चुल्हे पर लगाई। तीली बिना बुझाए ही उस जगह पर फेंकी जिस जगह पर गैस सिलेण्डर था।
जलती तीली के सम्पर्क में आते ही गैस सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। ठेला संचालक गैस सिलेण्डर को पाइप से अलग करता उससे पहले ही ठेले पर रखे सामान ने आग पकड़ ली। ठेला और उसके पास रखी स्कूटी आग की चपेट में आ गए। इसी बीच वहां से निकल रही पुलिस की गाड़ी ने तुरन्त ठेले के पास पहुंचे और गैस सिलेण्डर पर मिट्टी आदि डालकर उसमें लगी आग को बुझा दिया और सिलेण्डर को वहां से दूर कर दिया।