हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com, बीकानेर। महंगाई राहत कैंप के लिए मंगलवार को बिन्नाणी कॉलेज कके पास सफाई करने पहुंची जेसीबी रहागीनरों के लिए बनाई गई छांवदार पाटे से टकराई चार पिलर टूटतें ही नीचे भरभरकार गिरा उस वक्त पाटे पर स्थानीय भाजापा पार्षद विजय सिंह समेत दो और लोग बैठे थे। विजय सिंह के पीछे पथरीला मलबा गिरा जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। पीबीएम में उपचार के बाद उन्हें जयपुर रफैर किया गया।
दरसल वार्ड ४४ में बिन्नाणी कॉलेज के पास महंगाई राहत कैंप लगना है। निगम ने कैंप में साफ सफाई के लिए टेंडर किया हुआ है। ठेकेदार ने जेसीबी सफाई के लिए भेजी। स्थानीय भाजापा पार्षद विजय सिंह भी पहुंच गए। वो बैंच पर बैठकर सफाई का काम देखने लगे सफाई करते वक्त जेसीबी का पंजा बैंच को साधने साधने वाला एक पिलर से टकारा गया। पिलर टूटते ही उसकी छत नीचे आ गई।
मलबा विजय सिंह के ऊपर आकर गिरा। जिससे विजय सिंह के सिर के चोट के साथ उसकी रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आ गई। कहा जा रहा है कमर से नीचे का शरीर काम करना बंद कर दिया। ट्रोमा सेंटर में उपचार के बीच उन्हें जयपुर रफैर किया गया। विजय सिहं साथ दो अन्य लोगों भी घायल हुए है लेकिन उन्हें हलकी चोटें आई। उनका पीबीएम में ही उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही निगम आयुक्त केसरलाल मीणा, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहत, उपायुक्त राजेन्द्र कुमार रसमेत तमाम पार्षद भी पहुंच गए। मेयर ने घटना की जांच कराने की लिाए आयुक्त को कहा।
आयुक्त केसरलाल मीणा ने उपयुक्त राजेन्द्र कुमार को मामले की जांच करने कि कहा। साढ़े तीन बजे उपायुक्त ने उपयुक्त को जांच सौंपी कहा की न तो जेसीबी निगम की थी न उसका चालक ये काम ठेके पर दिया हुआ है। ठेकेदार की ही जेसीबी और वाहन चालक था। इसलिए इसमें निगम कोई एक्शन नहीं ले सकता। पाषर्द ओर उनके परिजन व्यक्ति ठेकेदार और चलाक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।