Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,                             अजमेर। राजस्थान में अजमेर में महान समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर परोपकारिणी सभा, अजमेर द्वारा आयोजित ‘ऋषि मेला’ समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा संगठन प्रभारी एवं भाजपा के राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां शामिल हुए, जहां उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ऋषि मेला संत समागम में संत स्वामी ओमानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सतीश पूनियां के अद्भुत पुरुषार्थ और परिश्रम के कारण हरियाणा में जो इतिहास में पहली बार हुआ, तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार लगातार बनी है, जो अब तक किसी पार्टी की नहीं बनी थी, उस महान उपलब्धि को प्राप्त करने में सतीश पूनियां का बड़ा योगदान रहा है।

 


उन्होंने कहा कि राजस्थान से लेकर हरियाणा तक एक-एक गांव के कार्यकर्ता से सतीश पूनिया जुड़े हुए हैं, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशन में सतीश पूनियां के पुरुषार्थ से ही राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी, कार्यकर्ताओं और सतीश पूनिया के पुरुषार्थ के कारण राजस्थान से लेकर हरियाणा तक भाजपा की सरकार बनी। परोपकारिणी सभा की ओर से ऋषि उद्यान में आयोजित समारोह में स्वामी ओमानंद सरस्वती एवं स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती सहित कई वैदिक संत विद्वानों ने संबोधित करके महान समाज सुधारक महर्षि दयानंद के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान करके राष्ट्र की उन्नति के लिए कार्य करने का अनुरोध किया।


इस अवसर पर सतीश पूनियां ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने हमें कई बड़ी सामाजिक कुरीतियों से मुक्त कराया। सामाजिक उत्थान और जन जागरण में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। उनकी शिक्षाओं पर चल कर हम अपना जीवन सफल कर सकते हैं। महर्षि दयानंद सरस्वती ऐसे महापुरुष थे, जिनसे वे सर्वाधिक प्रभावित हैं, उनकी शिक्षा सदैव नई पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page