Share

पठानकोट।   पंजाब में गुरदासपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को आज एक और झटका उस समय लगा पंजाब के पठानकोट जिले के दीनानगर विधानसभा सभा क्षेत्र से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके जोगिंदर सिंह छीना अपने समर्थकों समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। उल्लेखनीय है कि रविवार को ही दो वरिष्ठ नेता कुलभूषण सिंह और लखवीर सिंह पार्टी छोड़कर अपने समर्थकों के साथ राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गये। कुलभूषण सिंह ने आप के टिकट पर राज्य में सुजानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था जबकि लखवीर सिंह पार्टी के प्रदेश महासचिव अौर गुरदासपुर लोकसभा चुनाव में पार्टी के समन्वयक थे।
भाजपा की यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री छीना सहित करीब दो दर्जन सीनियर नेताओं तथा सैंकड़ों वर्करों ने पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल होने का एलान यहां पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा तथा अकाली-भाजपा प्रत्याशी स्वर्ण सिंह सलारिया की मौजूदगी में किया।
इन नेताओं का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए श्री झा ने कहा कि भाजपा में इन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा।
महेश.श्रवण 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page