गहलोत और पायलट ने कुर्सी-कुर्सी खेलने के चक्कर में राज्य का किया बंटाधार – माधोराम चौधरी
प्रदेश के सभी वर्गों के साथ छलावा करने वाली कांग्रेस सरकार की विदाई तय – ओम सारस्वत
बीकानेर hellobikaner.com राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभाओं में जन आंदोलन के रूप में निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा कार्यकर्ताओं के भारी उत्साह और आमजन से जुड़ाव के साथ लगतार जारी है ।
जिला मंत्री और जन आक्रोश यात्रा मीडिया प्रमुख मनीष आचार्य ने बताया कि मंगलवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा के रानी बाजार मंडल क्षेत्र में दूसरे दिन और पश्चिम विधानसभा के पुराना शहर मंडल में पहले दिन जन आक्रोश यात्रा के दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से गहलोत सरकार की विफलताओं को आमजन तक पंहुचाया और रथ में उपलब्ध शिकायत पेटिका में राज्य सरकार के खिलाफ आमजन की सैंकड़ों शिकायतों का संकलन किया ।
इस अवसर पर आमजन और कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में प्रदेश भाजपा द्वारा जारी मिस कॉल नम्बर 8140200200 पर मिस कॉल करवाकर भी राज्य सरकार के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई गई ।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा : बीकानेर पश्चिम विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा का आरंभ पुराना शहर मंडल क्षेत्र में आचार्य चौक से हुआ । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बीकानेर संभाग संगठन प्रभारी माधोराम चौधरी, जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, पूर्व प्रदेश मंत्री ओम आचार्य, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी और पुराना शहर पूर्व मंडल अध्यक्ष भवानीशंकर आचार्य इत्यादि वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
जन आक्रोश यात्रा पश्चिम विधानसभा संयोजक वेद व्यास ने बताया कि आचार्य चौक से आरंभ होकर यात्रा मोहता चौक, लखोटिया चौक, बिन्नाणी चौक, पारीक चौक, जस्सूसर गेट होते हुए विश्वकर्मा गेट पर समाप्त हुई । इस दौरान चार नुक्कड़ सभाओं का आयोजन तथा आमजन और सामाजिक संस्थाओं द्वारा दस स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी ने कहा कि चार वर्षों में गहलोत सरकार समाज के हर वर्ग के प्रति संवेदनहीन रही है तथा इस सरकार का अधिकांश समय गहलोत और पायलट के बीच कुर्सी-कुर्सी खेलने में व्यर्थ हुआ है । उन्होंने कहा कि इस सरकार को जन सरोकार से कोई मतलब नहीं है तथा महिलाओं, बेरोजगारों, युवाओं, संविदा कर्मियों, किसानों सभी वर्गों के साथ छलावा तथा झूठे वादों से आमजन को बरगला कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की विदाई तय है। भाजपा अब इस फरेबी सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष के लिए तैयार है तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आन्दोलन का बिगुल बजा दिया है ।
जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि चार वर्षों के कुशासन के दौरान देश में सर्वाधिक बेरोजगारी दर, सर्वाधिक महंगी बिजली, सर्वाधिक महंगे पेट्रोल और डीजल, महिला और दलित अत्याचार और दुष्कर्म में नंबर एक, संपूर्ण ऋण माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा, संविदा कर्मियों को नियमित करने के नाम पर धोखा सहित सैकड़ों नाकामियां गहलोत सरकार के खाते में दर्ज हुई है और अब इस नाकाम सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, गोकुल जोशी, यात्रा जिला संयोजक डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया इत्यादि ने भी विचार व्यक्त करते हुए गहलोत सरकार की असफलताओं को आमजन के समक्ष रखा ।जन आक्रोश यात्रा के समापन अवसर पर भाजपा नेता विजय मोहन जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं और आमजन का आभार व्यक्त किया ।
पश्चिम विधानसभा जन आक्रोश यात्रा के दौरान अनिल शुक्ला, गोकुल जोशी, मंडल प्रभारी नारायण चौपडा, विजय मोहन जोशी, पुराना शहर मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य, वेद व्यास, पार्षद किशोर आचार्य, दुलीचंद सेवग, सुधा आचार्य, हसन अली टाक, संपत पारीक, मुकेश आचार्य, मोतीलाल हर्ष, श्यामसुंदर चौधरी, मनोज पुरोहित, नरेश जोशी, गिरिराज जोशी, केदार अग्रवाल, मुकेश ओझा, चन्द्रप्रकाश गहलोत, सुमित शर्मा, अनिल हर्ष, गोपाल आचार्य, ओमप्रकाश सुथार, नितिन हर्ष, तरुण स्वामी, मधुसूदन शर्मा, राहुल पारीक, बालकिशन व्यास, भगवती स्वामी, सुमन जोशी, राजकुमारी मारू, घनश्याम कच्छावा, श्यामसुंदर जोशी, देव जोशी, रासबिहारी जोशी, श्रीलाल जोशी, जयनारायण व्यास, जय दयाल, कपीश किराडू, कन्हैया पुरोहित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बीकानेर पूर्व विधानसभा :जन आक्रोश यात्रा पूर्व विधानसभा यात्रा संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि यात्रा के दौरान मंगलवार को दूसरे दिन रानी बाजार मंडल क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर सरकार के खिलाफ पत्रक वितरित किये गए । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर सर्किल स्थित प्रतिमा स्थल पर उनका वन्दन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
रानी बाजार पीपल गट्टे पर आयोजित सभा स्थल पर संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश के मेहनतकश किसानों और बेरोजगार युवाओं के साथ 4 वर्ष पूर्व अपने जनघोषणा पत्र में किए गए वादों से पूरी तरह से यू-टर्न लेते हुए वादाखिलाफी की है। सैंकड़ों किसानों द्वारा कर्ज नहीं अदा करने की स्थिति में उनकी ज़मीने कुर्क की जा रही है। इसी प्रकार युवा बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर धोखा देते हुए 25 लाख से अधिक युवाओं को गुमराह किया है।
जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि 90 विधायकों के नाटकीय इस्तीफे के बाद अल्पमत में आई यह सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। आज प्रदेश में सरकार जैसी कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं बची है।
लकी मॉडल स्कूल के पास शैक्षिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश भसीन ने कहा कि गत 4 वर्षों में सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। विद्या संबल योजना के नाम पर लाखों युवाओं के साथ सरकार ने छलावा किया है। प्रदेश भर में महात्मा गांधी के नाम पर खोले गए अंग्रेजी विद्यालय और अन्य सैंकड़ों स्कूल शिक्षकों के अभाव में बंद पड़े है।
इस अवसर पर नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क के दौरान जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, यात्रा जिला संयोजक डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, मधुरिमा सिंह, अरुण जैन, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, पूर्व विधानसभा यात्रा संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल, अरुण जैन, कौशल शर्मा, पुखराज स्वामी, धर्मेंद्र सिंह, मूलचंद नायक, कानाराम तंवर, विजय कुमार शर्मा, अंजू जैन, पार्षद भंवरलाल साहू, भूषण जैन, सरस्वती बिश्नोई,उमेश तंवर, ज्योति विजयवर्गीय, प्रीति चांडक आदि कार्यकर्ता साथ रहे ।
जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने बताया कि बुधवार को जन आक्रोश यात्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र में गंगाशहर मण्डल में प्रवेश करेगी तथा पश्चिम विधानसभा मे पुराना शहर मण्डल क्षेत्र में जारी रहेगी ।