सरकारी अस्पताल में बच्ची का जन्म बना समाज में नजीर
बीकानेर। वर्तमान में प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव करवाने का चलन बढ़ता जा रहा है। समाज में छोटे से छोटे व्यक्ति भी प्रसव प्राइवेट नर्सिंग होम में ही करवाना जरूरी समझता है। आमजन की इस सोच को बदलने और सरकारी अस्पतालों के प्रति आमजन का विश्वास बढे़, इसके लिए जिला कलक्टर कुमार पाल ने अपनी पत्नी का प्रसव पीबीएम अस्पताल में करवाया।
जिला कलक्टर की पत्नी ने सोमवार को ही पीबीएम अस्पताल में स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। जिला कलक्टर की इस नजीर को समाज के सामाजिक संगठनों ने सराहना की है और उन्हंे साधुवाद दिया हैं। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिजन संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उनसे मिलकर कहा कि आपने जो समाज के समक्ष नजीर पेश की है,इससे तमाम अधिकारी व कर्मचारी व आमजन इसे सकारात्मक लेंगे,ऐसी आशा है। इस संबंध में संगठन ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र भी प्रेषित किया है।