हैलो बीकानेर न्यूज़। ट्रांसपोर्ट गली स्थित कथूरिया भवन में आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र का होली मिलन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो कम्युनिकेशन के बीकानेर जोन के मीडिया समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस बेहतरीन कार्यक्रम की शुरुआत गुरुपूजा और ध्यान के साथ हुई। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रसिद्ध सुमेरु भजन गायक जितेन्द्र सारस्वत ने इस अवसर पर भक्ति भाव से ओतप्रोत भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी को मोहित कर दिया।
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
खैरीवाल ने बताया कि इस अवसर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने संस्था के साथ जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि वे जब चूरू के कलक्टर थे तब ही आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का हैप्पीनेस कोर्स कर लिया था और उसके बाद एडवांस कोर्स भी उन्होंने कर लिया। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था पूरे विश्व में हैप्पीनेस के लिए अत्यंत ही शानदार कार्य कर रही है और इस संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर कहते हैं कि विश्व के प्रत्येक व्यक्ति तक हैप्पीनेस पहुंचेगी तभी उनका यह मिशन पूरा हो सकेगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र के वरिष्ठ सदस्य रवि कथूरिया, बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति के सचिव राजेश मुंजाल, संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमती साधना सारस्वत, राजकुमार भटनागर, आशी जैन, शीला चौधरी, गीता भटनागर, एडवोकेट मनीष शर्मा, लोकेश चतुर्वेदी, हिमांशु किंगर, पृथ्वी, उमेश ऋषि, सुरेश दाधीच, प्रेम जोशी, पंकज भटनागर, प्रकाश शर्मा इत्यादि सहित बड़ी संख्या में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के डिवोटीज उपस्थित थे।