Share
बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने गुरुवार को पी.बी.एम. अस्पताल परिसर में आम लोगों को जल पिलाकर श्री कृष्ण सेवा संस्थान व मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सहयोग जल सेवा शिविर की शुरूआत की। इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ.पी.के.बैरवाल, डाॅ.एल.के.कपिल, संस्था अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी, मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार युवा संगठन के संजय लावट, भैराराम सोनी, गुलाब गहलोत, कमल गहलोत, नापासर के नंद लाल जोड़ा, मनोज महाराज, बाबू लाल मांडण, चन्द्र चैहान सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मियों के मौसम में जल सेवा सबसे पुण्यशाली कार्य है। पी.बी.एम.अस्पताल में आने वाले रोगियों व उनके परिजनों को शीतल, शुद्ध जल मिलने से सेवा करने वालों को अनुकरणीय आशीष मिलेगी । उन्होंने कहा कि नहर बंदी के इस दौर में जल की एक-एक बूंद का सदुपयोग करें । शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी जल व्यर्थ बह रहा हो तो उसकी सूचना तत्काल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को दें।
कुमार पाल गौतम ने कहा कि बीकानेर जिले का कुछ क्षेत्र डार्कजोन क्षेत्र में आ रहे है। इनमें पानी के दोहन से बहुत गहराई पर पानी मिलता है। हमें पानी को संरक्षित, सुरक्षित रखते हुए स्वयं इसका सदुपयोग करना है तथा दूसरों को भी पानी के सदुपयोग के लिए प्रेरित करना है। श्री कृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी ने बताया कि संस्था पिछले 10 वर्ष से अधिक समय से पी.बी.एम.अस्पताल परिसर में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज व अन्य समाज के भामाशाहों के सहयोग से गर्मियों में पेयजल सुविधा सुलभ करवा रहा है। ट्रोमा सेंटर, जनाना अस्पताल पुरानी व नई, आपातकालीन इकाई, मोर्चरी के आगे और कैंसर अस्पताल के पास के रैन बसेरा में नियमित कैंपरों से जल सेवा का कार्य करीब तीन माह तक चलाया जाएगा। सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.आर.पी.अग्रवाल ने भी जल सेवा को अनुकरणीय बताया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page