Share

बीकानेर hellobikaner आज आए 12 कोरोना पॉजिटिव आते ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुनीता चौधरी ने एक आदेश जारी कर बीकानेर के चार थाना क्षेत्रों में आमजन की जीवन को सुरक्षित रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषधाज्ञा लगाई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुनीता चौधरी ने शुक्रवार को जारी आदेश में कोतवाली क्षेत्र के मुडियां मालियों का मोहल्ला में पाबूजी राठौड़ मंदिर से मकान महेश सोनी तक, छबीली घाटी में मकान शिव प्रकाश व्यास से मकान पन्नालाल तंवर तक क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है।

नयाशहर थाना क्षेत्र

जस्सूसर गेट के बाहर,पीएनबी बैंक के पास के क्षेत्र में मकान शिवशंकर बिस्सा से गली में भैंरू मंदिर तक क्षेत्र में, आचार्यों की घाटी, नाईयों की गली के पास के क्षेत्र में सड़क आम आचार्यों की घाटी मकान लक्ष्मीनाथ से मकान सत्यनारायण पुरोहित तक, मकान गणेशदास ओझा से मकान रामनारायण ओझा तक के क्षेत्र में, पारीक चौक में मकान मूलंचद नाई व शिव पारीक तक, मकान मनीष पारीक के पीछे वाली गली तक क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है।

बीकानेर में नहीं थम रहा कोरोना, इन क्षेत्रों से आए आज 12 पॉजिटिव

सदर थाना क्षेत्र
इसी प्रकार से थाना सदर के नूरानी मजिस्द क्षेत्र में मकान अनूप पार्षद के पास चैक से मकान मोहम्मद यूसूफ (तिराहा) तक, मकान मोहम्मद शब्बीर से नूरानी मस्जिद गली तक के क्षेत्र में, लक्ष्मी विहार काॅलोनी के क्षेत्र में मकान कैलाशदान से मकान जगदीश बिश्नाई तक, मकान जगदीश सारण से मकान प्रकाश तक क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है।

गंगाशहर थाना क्षेत्र

थाना गंगाशहर में रिको रोड नम्बर 07 के क्षेत्र में मकान गोकुल खीचड, रोड नम्बर 06 से मकान किशन माली रिको रोड 07 तक के क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाई है।

उन्होंने बताया कि उक्त थाना क्षेत्रों के उल्लेखित क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक परिशान्ति बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लगाई गई हैं। यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा, तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत अभियोजित किया जा सकता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page