Share

सादुलपुर hellobikaner.in (मदन मोहन आचार्य)। सादुलपुर राजगढ़ के थाना क्षेत्र में 1 अगस्त को हुए डबल ब्लाइंड मर्डर और डकैती की सनसनी खेज वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर एक ऐतिहासिक परिणाम दिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों व वारदात में प्रयुक्त वाहन के साथ लूटी हुई 35 बकरियों व बकरों को भी बरामद लिया। अभी और आरोपियों की भी जानकारी पुलिस को मिली है एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने 2 अगस्त की रात्रि को राजगढ़ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने गया है कि इस वारदात की जांच के लिए आधा दर्जन टीमों का गठन कर हरियाणा पंजाब व राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर भेजा गया था। उसी एक टीम के प्रभारी साहवा के थाना अधिकारी ने सुरेश कुमार कस्वां ने अपने प्रयासों में कामयाबी हासिल करते हुए 6 मुलाजिमों को पकड़ लिया है। जिनमें तीन को फतेहाबाद (हरियाणा) से पकड़ा गया है, जबकि 3 को पंजाब के भटिंडा शहर से गिरफ्तार किया गया।

गगोर गांव की रोही में दो बकरी पालकों की निर्मम हत्या कर अज्ञात हत्यारे करीब 60 ज्यादा बकरियां व बकरे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वाहनों में भर कर ले गए थे। इन बकरे बकरियों की कीमत 8 से 10 लाख रुपए है। इस हत्या व डकैती कांड की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोग मौके पर एक एकत्रित हो गए थे, जिनमें रोष व्याप्त हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए थे। जिन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। क्षेत्रीय विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां एवं पूर्व विधायक मनोज न्यांगली भी मौकाए वारदात पहुंच गए थे।

परिजनों, ग्रामीणों और पूर्व विधायक मनोज न्यांगली की मांग पर राजगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज पाठक को अनुसंधान अधिकारी बनाकर उन्हें जांच सौंपी गई। इस संगीन मामले को उजागर करने के लिए जिले के चुनिंदा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाई गई। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस तथा चूरू के एसपी योगेंद्र फौजदार ने राजगढ़ थाने में बैठकर देर रात तक तक प्लानिंग एवं मोनिटरिंग करते रहे। कुछ टीमों को तत्काल तत्काल रवाना कर दिया गया था। परिणाम स्वरूप 24 घंटे में ही पुलिस ने निर्मम हत्या कांड और डकैती प्रकरण का खुलासा कर दिया।

राजगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज पाठक व पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन असवाल के के निर्देशन में जांच के लिए राजगढ़ के थानाधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह व उप निरीक्षक बजरंग सिंह, दिलीप सिंह और राजेन्द्र सिंह के अलावा हमीरवास के थानाधिकारी संजय पूनियां, सिद्धमुख के थानाधिकारी कृष्ण कुमार, दूधवाखारा के थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई तथा साहवा के थाना अधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीमें बनाई गई थी। इन टीमों ने पंजाब के अंबाला, अमृतसर, भटिंडा सहित दिल्ली, सीकर, नवलगढ़ आदि स्थानों की बकरा मंडियो में जाकर तफ्तीश की। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करने के साथ-साथ रेलगाडिय़ों के गार्ड तक से भी संपर्क कर जानकारी ली गई।

इस वारदात से संबंधित महत्वपूर्ण सभी सूचनाएं स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक टोगस ने संकलित की। एसपी ने उन्हें एक सूत्र में पिरोते हुए मॉनिटरिंग के साथ टीमों को निर्देशित करते रहे। इसी निर्देशन के अंतर्गत साहवा के थानाधिकारी सुरेश कुमार ने 6 आरोपियों को दबोच लिया।

पकड़े गए आरोपियों में हरियाणा के बेहवलपुर (फतेहाबाद) निवासी सुनील राजकुमार ओड, संधा सर्दुलगढ़ निवासी सुखदेव सिंह ओड, महमपुर (हरियाणा) का विश्वास बिश्नोई, खजूरी भुना (हरियाणा) का कमल मेघवाल, खजूरी बिश्नोइयान निवासी विष्णु रामहित तथा संधा (सरदूलगढ़) का सुनील बनवारी ओड शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 35 बकरे बकरियां और घटना में प्रयुक्त किए गए पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस टीम की इस सफलता पर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोकस ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी है। यह जानकारी मिलने पर इलाके में पुलिस की प्रशंसा हो रही है तथा जनप्रतिनिधियों ने भी 24 घंटे के अंदर इतने संगीन मामले को उजागर करने पर पुलिस प्रशासन को बधाइयां दी है। जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि इस प्रकार की त्वरित कार्यवाही से पुलिस प्रशासन के प्रति जनता में विश्वास बढ़ेगा तथा अपराधों पर नियंत्रण लग सकेगा।

सादुलपुर राजगढ़ के सनसनीखेज व संगीन दोहरे हत्याकांड तथा डकैती कांड की विवरणात्मक न्यूज़ देने से पहले चूरु जिला पुलिस तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री नारायण टोगस को बधाईयां एवं धन्यवाद कि 24 घण्टे में ऐसे अपराध का खुलासा कर जनता में कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन के प्रति एक नया विश्वास पैदा किया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page