चूरू, विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित हड्डियों की जांच शिविर में रोगों की जांच करते चिकित्सक

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी , hellobikaner.com  विश्वकर्मा मंदिर में भगवती एजेंसीज के कन्हैया लाल शर्मा व झंडू, डाबर के आर्थिक सौजन्य से व अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील महिला प्रकोष्ठ चूरू की प्रेरणा से बीएमडी (हड्डियों की जांच) एवं अन्य रोगों की जांच के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कल्पना जांगिड़ ने बताया कि जयपुर के वरिष्ठ चिकित्सक हरि शंकर शास्त्री चूरू के आयुर्वेद चिकित्सक पवन कुमार जांगिड़ ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी जिससे अनेक रोगी लाभान्वित हुए।

 

 

 

 

इस अवसर पर विश्वकर्मा प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश राजोतिया, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष नीरज जांगिड़, जिला महामंत्री बुधरमल जांगिड़, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश राजोतिया, हरिकिशन जांगिड़, बैजूराम राजोतिया, भंवरलाल सांवलोदिया, भंवरलाल चोयल, मगराज रोलीवाल, जिला युवा अध्यक्ष जिला युवा अध्यक्ष मनीष जांगिड़, अशोक जांगिड़, नोरतन जांगिड़, तहसील महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री मीनाक्षी जांगिड़, मंत्री कविता जांगिड़, संगठन मंत्री रेखा जांगिड़, प्रचार मंत्री अनिता राजोतिया, संजू जांगिड़, सुनीता जांगिड़ ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई इस अवसर पर कल्पना जांगिड़ ने आए हुए सभी अतिथियों व डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page