हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, नागपुर, hellobikaner.com भारत और ऑस्ट्रेलिया बहुचर्चित एवं बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले टेस्ट में यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम पर गुरुवार से आमने-सामने होंगे।
भारत ने जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के लिये ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब मेहमान टीम लगातार तीसरी बार यह सीरीज जीतने में सफल रही थी। शृंखला के निर्णायक मैच में ऋषभ पंत ने 89 रन की नाबाद पारी खेली जिसने भारत को गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
दो साल पहले मिली यादगार जीत के नायक पंत इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिसकी वजह से टीम प्रबंधन के सामने चयन से जुड़ी चुनौतियां आ गयी हैं।
नागपुर टेस्ट में पंत के स्थान पर श्रीकर भरत या ईशान किशन में से कोई एक बल्लेबाज खेल सकता है। किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते पंत से ज्यादा मिलते-जुलते हैं, हालांकि भरत लंबे समय से भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं।
पीठ की चोट के कारण श्रेयस अय्यर भी पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये टीम प्रबंधन को शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को चुनना होगा।
गिल जहां पिछले एक महीने में चार शतक ठोककर अपनी नायाब फॉर्म का सबूत दे चुके हैं, वहीं सूर्यकुमार ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। कप्तान रोहित शर्मा की मानें तो टीम प्रबंधन मैच के दिन पिच देखकर इस पर फैसला ले सकता है।
बहरहाल, अगर दोनों में से किसी एक बल्लेबाज को भी एकादश में शामिल किया जाता है, तो भारत के पास पांच गेंदबाजों के लिये जगह बचेगी। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जहां तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभाल सकते हैं, वहीं रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी का खेलना भी तय है। तीसरे स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम प्रबंधन को अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से किसी एक को चुनना होगा।
कुलदीप भले ही बतौर लेग-स्पिनर भारतीय गेंदबाजी में विविधता लाते हैं, लेकिन अक्षर के घरेलू रिकॉर्ड को भी नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता। जडेजा की अनुपस्थिति में टीम में आये अक्षर भारतीय सरजमीन पर खेले गये छह टेस्ट मैचों में 12.44 की सनसनीखेज औसत से 39 विकेट ले चुके हैं।
इस सीरीज में भारतीय प्रशंसकों को चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली से भी रनों की उम्मीद होगी। पुजारा दिसंबर में बंगलादेश के विरुद्ध शतक जड़कर फॉर्म में लौट आये हैं, हालांकि टेस्ट में कोहली के बल्ले से लंबे समय से रन नहीं निकले हैं। पूर्व भारतीय कप्तान लंबे समय से स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते नज़र आये हैं। इस सीरीज में भी स्पिनरों के लिये मददगार मिलने की उम्मीद है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया से उनका पुराना रिश्ता उनकी फॉर्म वापस लाने के लिये काफी होना चाहिये।