मुकेश पूनिया
बीकानेर। शहर के सक्रिय हुए शातिर ठग रथखाना कॉलोनी में एक विवाहिता को झांसा देकर चमकानें के नाम पर सोने के कंगन और लॉकेट उड़ा ले गये। बीते आठ मार्च की दोपहर में हुई इस वारदात के संबंध पीडि़ता ने सदर थाने में बुधवार को दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार रथखाना कॉलोनी निवासी श्रीमति भावना पत्नि प्रदीप कुमार सिंधी ने लिखित देकर बताया कि आठ मार्च की दोपहर करीब एक बजे दो युवक मेरे घर पर आये ,मैंने गेट नहीं खोला तो वह बाहर ही खड़े हो गये और गुहार करने लगे कि आंटी जी हम जेवरात चमकानें का पाउडर बेचते है, आप हमसे पाउडऱ चाहे मत लेना,लेकिन एक बार हमारी बात तो सुन लो,पीडि़ता ने दोनों की गुहार सुनकर गेट खोल दिया।
हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.
उन्होने झांसा देते हुए कहा कि हमारे पाउडऱ से आपके जेवरात चमचमा उठेगें,एक बार इस्तेमाल करके तो देख लो। पीडि़ता उनके झांसे में आ गई और सोने के चार कंगन तथा एक लॉकेट उन्हे चमकाने के लिये दे दिया, उन्होने पाउडर का डिब्बा निकाला और उसमें कंगन-लॉकेट डाल कर पीडि़ता दे दिया। थोड़ी देर बाद उसने डिब्बा संभाला तो उसमें कंगन-लॉकेट गायब था। पीडि़ता ने बताया कि दोनेां युवकों ने चालाकी से डिब्बा बदल दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने दोनों जनों रखखाना कॉलोनी समेत आस पास जगह तलाश किया लेकिन वह नहीं मिलें। पुलिस ने धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। मामले की जांच सउनि जेठाराम को सौंपी गई है।