बीकानेर hellobikaner.com नत्थूसर गेट के बाहर करमीसर की ओर जाने वाली रोड़ पर एक भारी ट्रक अभी जमीन में फंस गया है। ट्रक चालक फ़िलहाल वही मौजूद है लेकिन वो ट्रक को वहां से हटा नहीं पा रहा है।
स्थानीय लोगों को वहां इस ट्रक के खड़े होने से काफी तकलीफ हो रही है। ट्रक कुछ घरों के एकदम आगे खड़ा है जिससे लोगों का घरों में आना जाना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई है।
Breaking News …नत्थूसर टंकी के पास जमीन में फंसा भारी ट्रक, लोग परेशान@BikanerDm @Bikaner_Police @RajPoliceHelp pic.twitter.com/HXaL4HsHCI
— Hello Bikaner (@hellobikaner) August 30, 2022
हालाँकि स्थानीय मौहल्ले वासियों ने कुछ दिन पहले इस मार्ग पर आने-जाने वाले भारी वाहनों के सम्बन्ध में पत्र लिखकर शिकायत प्रशासन से की थी और बताया था की आये दिन यहाँ दुर्घटनायें होती रहती है। लेकिन प्रशासन ने इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जिससे आज एक और ट्रक यहाँ फंस गया है।
आपको बता दें इस मार्ग पर कई शिक्षण संस्थान है जिनसे बच्चे पढने आते है, मौहल्ले वासियों ने प्रशासन को लिखित में शिकायत दी थी की यहाँ नगर निगम के वाहन व कई भारी वाहन यहाँ आते है जिससे यहाँ के लोगों को काफी परेशानी होती है।
इसी मार्ग से कल बीकानेर के लोग सियाणा भैरूजी की पैदल यात्रा शुरू करेंगे। फ़िलहाल यहाँ ट्रक फंस जाने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग इस गंभीर समस्या का स्थानीय समाधान चाहते है।