Share

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी की 4.62 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। बीकानेर के जमीन घोटाला मामले में ये कार्रवाई हुई है। ये संपत्तियां वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की हैं। शुक्रवार को ईडी ने ये संपत्तियां अटैच करने की जानकारी दी है।

राजस्थान के बीकानेर जमीन सौदा मामले में ईडी लगातार रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है। बुधवार को वाड्रा अपनी मां मौरीन वाड्रा के साथ ईडी के समक्ष प्रस्तुत हुए थे। मंगलवार को भी ईडी ने उनसे धनशोधन निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आठ घंटों तक पूछताछ की थी।

जानकारी के मुताबिक, स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 72 लाख रुपए में 69.55 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी और उसे एल्लेजेनी फिनलीज को 5.15 करोड़ में बेच दिया। इससे कंपनी को कुल 4.43 करोड़ का मुनाफा हुआ। ईडी ने राजस्थान पुलिस की ओर से दर्ज फर्जीवाड़े के मामले का संज्ञान लेते हुए धनशोधन अधिनियम 2015 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने पहले स्काइलाइट को नोटिस जारी किया, बाद में वाड्रा से भी पूछताछ की गई।

यह भी पढ़े : 

सड़कों पर उतरे मुसलमान, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, ओवैसी बोले …

बीकानेर में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, जलाया पाकिस्‍तान का झंडा, देखे वीडियो

बीकानेर के ढढ्ढों के चौक में मोबाइल टावर का विरोध

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

About The Author

Share

You cannot copy content of this page