Share

हनुमानगढ़ hellobikaner.in गोलूवाला में बुधवार रात्रि एक बजे अपनी नानी के घर में सो रही ब्यूटी पार्लर संचालिका 30 वर्षीय महिला को कमरे से बाहर बुलाकर केरोसिन से आग लगा जिंदा जला दिया गया।

 

बुरी तरह झुलसी महिला की गंभीर हालत होने पर बीकानेर रेफर किया गया था जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। गोलूवाला पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता की नानी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। महिला की जयपुर के एसएमएस में शनिवार सुबह मौत हो गई। आज प्रभारी मंत्री डॉ बी. डी कल्ला गोलूवाला पहुंचे।

– ज़िला प्रभारी मंत्री डॉ बी. डी कल्ला पहुंचे गोलूवाला
– जलने से 30 वर्षीय पीड़िता की जयपुर में हुई मौत के बाद सांत्वना देने पहुंचे पीड़िता के घर
– मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा
– ज़िला कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन समेत आलाधिकारी हैं मौजूद
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तत्काल आर्थिक सहायता के दिये थे निर्देश
– ज़िला प्रभारी मंत्री को सुबह ही कर दिया था निर्देशित
– ज़िला प्रभारी मंत्री बीकानेर से पहुंचे गोलूवाला
– पुलिस अधीक्षक युवती को जला देने के मामले की 2 दिन से कर रही हैं पड़ताल
– शुक्रवार को भी दिन भर गोलूवाला ही डेरा डाल रखा था पुलिस अधीक्षक ने
– पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी हैं मौजूद

About The Author

Share

You cannot copy content of this page